Lakhimpur-khiri

ड्रैगन की दोगली राजनीति पर लोगों में उबाल

 

पलिया में व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला

पलिया तहसील गेट पर जोरदार नारेबाजी के साथ चीनी राष्ट्रपति के पुतले को लोगों ने जूतों से पीटा

पलिया में तहसील गेट पर व्यापारी नेता रवि गुप्ता की अगुवाई में चीन के राष्ट्रपति का आक्रोशित लोगों ने पुतला फूंका

धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी

पलियाकलां-खीरी।चीन सेना के द्वारा भारतीय जवानों पर धोखे से किए गए हमले में शहीद हुए जवानों के बाद लोगों में खासा आक्रोश है। व्यापारी नेता रवि गुप्ता की अगुवाई में आक्रोशित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तहसील गेट पर चीनी राष्ट्रपति के पुतले पर जूतों की बौछार करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई।चीन द्वारा भारतीय जवानों पर धोखे से किये गये हमले की निंदा करते हुए भाजपा नेता रवि गुप्ता ने चीनी जवानों के सीमा में घुसपैठ के विरोध में पलिया शहर के तहसील गेट पर चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग का पुतला फूंका। इतना ही नहीं उन्होंने चीनी सामान की होली भी जलाई। व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने कहा कि हम सभी देश वासियों को चीनी प्रोडेक्ट का बहिष्कार करना चाहिए। चीनी ने जो धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया है। उसका बदला भारतीय सैनिक लेकर रहेंगे और लिया भी है। उन्होंने पलिया नगर, क्षेत्र, प्रदेश व देशवासियों से अनुरोध किया कि दुनिया के सबसे कायर देश जो हमेशा पीछे से वार करता है जिसने कल धोखे से हमारे एक अफसर सहित करीब 20 जवानों पर हमला करते हुए उन्हें शहीद कर दिया। जवानों की शहादत को सभी ने अश्रुपूरित नमन करते हुए चीन की हर चीज का विरोध करते हुए बहिष्कार करने की शपथ ली।उन्होंने कहा कि सभी देशवासी एकजुट हो जाएं और इस गंदे देश की कमर तोड़ दें। उन्होंने भारत सरकार से निवेदन किया कि हमारे 20 सैनिकों को मारा है इन के 2 हजार सैनिकों को इनकी सीमा में घुसकर मार गिराए। कहा कि पूरे विश्व में भारतीय सेना से शानदार कोई सेना नहीं है। अब यह भारत 1962 वाला भारत नहीं है यह 2020 का भारत है जिसका एक-एक व्यक्ति देशभक्त और राष्ट्र निर्माण में सबसे आगे है। हम सभी देशवासी भारतीय सेना और अपनी भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। जरूरत पड़ने पर हम लोग स्वयं सीमा पर जाने को तैयार हैं। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अफसर अली,महामंत्री अरुण अवस्थी,कमल नाग, आकाश गुप्ता आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!