सिंगाही क्षेत्र में निर्धारित समय के अलावा खुल रही दुकानें
धर्मेन्द्र कुमार/एस.पी.तिवारी
सिंगाही-खीरी।महामारी जैसे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने दुकानों के खुलने व बंद करने को लेकर समय निर्धारित किया है,किन्तु सिंगाही क्षेत्र के दुकानदार खुलेआम नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।अधिक कमाई के लालच में सिंगाही के कुछ दुकानदार सुबह लगभग 7 बजे दुकान खोलते व शाम लगभग 9 बजे दुकान बंद करते हैं जबकि जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह का आदेश है कि समस्त दुकाने सुबह 10 बजे खुलेंगी व शाम 8 बजे बंद होगी लेकिन दुकानदार अपने मन मुताबिक ही दुकान खोलने व बंद करने का समय निर्धारित कर रखा है।प्रशासन के आदेशों के विपरीत दुकानदारों के द्वारा दुकान खोलने व बंद करने को लेकर बनाये गए समय को लेकर क्षेत्रीय प्रशासन भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही करता,जिससे दुकानदारों के हौसले बुलंद है। सिंगाही दुकानदार न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते न ही मास्क का बस उन्हें अपना ही लाभ दिखाई पड़ता।सिंगाही दुकानदारों के द्वारा प्रशासन के आदेशों के नियमों का उल्लंघन प्रशासन के ही देख रेख में किया जा रहा है। दुकानदारों द्वारा क्षेत्रीय प्रशासन की देख रेख में जिलाधिकारी के आदेशों के उल्लंघन करने से ये पता चलता है, क्षेत्रीय प्रशासन को या तो जिलाधिकारी के आदेश की जानकारी नही है या तो दुकानदारों पर किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही करने में हिचकिचाहट महसूस कर रहा है।