शहीद जवानों को दी श्रधांजलि
शहीद जवानों को दी श्रधांजलि।
कुशीनगर(धनंजय पांडेय) कुशीनगर जनपद के जनसत्ता दल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के रक्षा करते हुये कलवान घाटी मे चीन के हिसंक झड़प मे शहीद हुये जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित और कैडिल जलाकर आश्रुपुर्ण श्रधांजलि अर्पित किया।
जनसत्ता दल पार्टी के जिलाध्यक्ष हर्ष उपाध्याय के नेतृत्व मे यह कार्यक्रम उनके आवास पर आयोजित किया गया।हर्ष उपाध्याय उर्फ पियुष ने कहा कि चीन के नापाक साजिशों का शिकार हुये भारतीय सीमा पर दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दे रहा थे। इस बीच दुश्मन मुल्क चीन के बींच हिंसक झड़प के दौरान हमारे देश के 20,जवान शहीद हो गये उसकी शहादत मे श्रध्दांजलि सभा आयोजित किया गया चीन के इस कायराने हरकत का हमे मुह तोड़ जवाब देना है।चीन के सभी समानो का पुर्ण रुप से बहिष्कार करे।इस मौके पर उपस्थित युवा जिलाध्यक्ष प्रसांत मिश्रा,रविशंकर सिंह,दीना सिंह,नौसाद अली,ऋषि केश पाण्डेय,मार्कण्डेय मिश्रा,अनुप,नासिम अली,अच्छेलाल आदि लोग उपस्थित रहे।