कोरोना को हराने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें- प्रवीण
– कुमार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया लैब टेक्नीशियन का सम्मान
नवाबगंज उन्नाव (ब्यूरो रिपोर्ट)।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार कनौजिया को कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिस पर स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारियों व चिकित्सकों ने हर्ष व्यक्त किया है।जनपद मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में आज नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार कनौजिया को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष एम पी सिंह ने कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इस मौके पर लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार कनौजिया ने कहा कि हमारे साथ साथ समस्त स्वास्थ्य टीम के सदस्य कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जहां लोगों को जागरूक कर रही हैं। वही उनकी जांच से लेकर इलाज तक की जिम्मेदारी स्वास्थ्य टीम उठा रही है।और उठाती रहेगी लेकिन इस महामारी के युद्ध को जीतने के लिए हम सब को एकजुट होकर सरकार द्वारा बताएं निर्देशों का पालन करना होगा तभी कोरोना महामारी से जितना बहुत जल्द संभव हो सकेगा।लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार कनौजिया को मिले प्रशस्ति पत्र पर स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन अनिल कुमार व इनके सहयोगी अजय, सुनील ,भानु ,मंगल प्रसाद ,एक्सरे टेक्निशियन ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।