कोरोना से बचाव को लेकर किया जागरूक
शुक्लागंज (हनजला सिद्दीकी)। शुक्रवार को युथ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जॉनसन एकेडमी इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में सिकंदरपुर कर्ण के नया खेड़ा में कोरोना कोविड 19 के बारे में लोगो को अपने घरों की साफ सफाई एवं हांथ धोने का सही तरीका बताया गया। साथ ही आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने के बारे में भी जागरूक किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने घर घर जाकर साबुन वितरित किया। इस कड़ी में युथ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक त्रिवेदी जॉनसन एकेडमी के प्रबंधक आरएस जॉनसन ने गांव में आये प्रवासी मजदूरों की जानकारी लिया।
लोगो को कोरोना से बचाव की जानकारी नीति आयोग के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसमे युथ चैरिटेबल ट्रस्ट व जॉनसन अकेडमी के पदाधिकारियों द्वारा लोगो को साबुन वितरित कर कोरोना से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
पदाधिकारियों में वाइस प्रेसिडेंट शरद चौरसिया कोआर्डिनेटर सचिन तिवारी, सर्वेश अवस्थी,सत्यम दीक्षित, मो.अर्स खान,विपिन रावत,इंदल गौतम,अंकित गौतम,दीप चंद्र, सोनी भारती, सर्वेश राज,रजनीश कुमार,अनामिका शुक्ला,विनय,अनन्या बाजपेई, दुर्गेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।