Lakhimpur-khiri
नगर पंचायत बरवर में दिखा लॉक डाउन का असर जगह-जगह गश्त करती नजर आई पुलिस
आकिब सुफियान/एस.पी.तिवारी
बरवर-खीरी।यूपी 11 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश आया था। कोरोना रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया।जिसको मद्दे नजर रखते हुए नगर पंचायत बरवर बन्द रहा।सरकार के आदेश का पूर्ण रूप से पालन करते हुए बरवर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार भी अपनी टीम के साथ जगह – जगह गश्त करते नजर आए और साथ ही उनका कहना है के नगर में सभी को सख़्ती से लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है बाजार और दुकाने पूरी तरह से बंद है तथा इसका उल्लंघन करेंने वालो के खिलाफ मुकदमा लिख कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।