पल्स पोलियो की तर्ज पर 5 जुलाई से चलाया जा रहा कोरोना सर्विलान्स अभियान : सी.एच.सी अधीक्षक
एस.पी.तिवारी/रियाज अहमद “मोनू
लखीमपुर-खीरी।सीएचसी अधीक्षक डॉ.बी.के.स्नेही ने बताया कि पल्स पोलियों की तर्ज पर कोरोना सर्विलांस अभियान रविवार 5 जुलाई से डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है।यह अभियान 14 जुलाई तक चलेगा।इस अभियान के अंतर्गत ब्लॉक की समस्त जनसंख्या को आच्छादित किया गया है।इस हेतु ब्लॉक में दो सदस्यीय 84 टीमों का गठन किया गया है।जो नियमित भ्रमण कर जांच कर रही है। इन टीमों के पर्यवेक्षण हेतु 17 पर्यवेक्षक,4 सेक्टर प्रभारी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनीसेफ से 2 पर्यवेक्षक भी लगाये गये है। ये टीमें 14 जुलाई तक ब्लॉक के हर गली मोहल्ले गांव गलियारे में जाकर कोरोना के विषय में जागरूकता फैला रहा है तथा सोशल डिस्टेन्सिंग, फेस मास्क का प्रयोग एवं हैण्डवाश आदि तथा संदिग्ध मरीजों की सूचीबद्ध कर उनकी जांच कराई जा रही है। साथ ही गंभीर बीमारियों एवं असाध्य रोगो से ग्रसित लोगो को सूचीबद्ध कर उन्हें सचेत करने के साथ साथ डेली उनकी मानीटरिंग की जा रही है।सभी टीमों को पल्स ऑक्सीमेटर ओर इंफ्रारेड थर्मामीटर मुहैया कराया जा चुका है जो घर घर अभियान में गांव 2 जाकर जांच कर रही है।अभी तक इस अभियान में 100 लोगो की कोविड 19 की सेंपलिंग जांच कराई जा चुकी है।रिपोर्ट का इंतजार है।डॉ. स्नेही ने बताया कि इस अभियान में ब्लॉक के करीब 2 सभी घरो का सघन सर्वेक्षण किया जा रहा है । जिससे कोरोना बीमारी से ग्रसित लोगो का समय से पाता चल सके तथा कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके एवं ब्लॉक का प्रत्येक नागरिक सरकार की मंशानुसार इस महामारी से बचाव एवं सावधानियों के प्रति जागरूक हो सके।आज भी सभी टीमों द्वारा घर घर भ्रमण किया जा रहा है।