ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण का कार्य होगा तेज
गरीब गांववासियों के लिए खुश खबरी
सेमरी बाजार, सुलतानपुर। ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में जरूरत मंदो के लिए सार्वजनिक स्थल पर सामूहिक उपयोग के लिए शौचालय निर्माण के लिए ग्राम विकास अधिकारियों से भूमि चिंहित कर प्रस्ताव मांगा गया है। अब गांव के गरीब व्यक्ति को खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा, उनके लिए या खुशखबरी है।
विकास खंड जयसिंहपुर के सभी 89 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए बीडीओ द्वारा भूमि चिंहित कर निर्माण के लिए ग्राम विकास अधिकारियों से प्रस्ताव देने को कहा गया है।जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक शौचालय निर्माण मनरेगा कन्वर्जन कास्ट तथा ग्राम निधि के खाते में मौजूद धनराशि से कराया जाएगा।गांवों में बाहर शौचालय की प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की पहल की है।बताया तो यहां तक जा रहा है कि दलित आबादी के बीच बनवाने की प्राथमिकता दी जानी है। विकास खंड कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक निर्माण हेतु उपयुक्त स्थान नहीं मिल पा रहा है।निर्देश के अनुसार भूमि का चयन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में किया जाना है।एडीओ पंचायत राज धर पांडे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमीन चिंहित हो जाने के बाद ग्राम पंचायत को आबंटित धनराशि के साथ ग्राम पंचायत के मनरेगा कन्वर्जन कास्ट से तीन लाख रुपये में ग्राम पंचायत निर्माण कार्य पूरा कराऐगा।निर्माण के बाद अनुश्रवण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। श्रीमती इंद्रावती वर्मा बीडीओ ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को जल्द से जल्द प्रस्ताव देने को कहा गया है। जिन ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव प्राप्त हो जाऐगा।कार्य शुरू करा दिया जाऐगा।