रामलीला मैदान में लग रही बाजार में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
शहर को दो भागों में बांटते हुए टेहरा व संपूर्णानगर रोड पर लगाई जाए बाजार तो मिलेगी राहत
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर प्रशासन को करना होगा गंभीर विचार
पलिया के रामलीला मेला मैदान में लगने वाली बाजार में हर बाजार उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
पलियाकलां-खीरी(धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश हैं। लेकिन शहर के रामलीला मेला मैदान में बुधवार और शनिवार को लगने वाली सब्जी बाजार में पहुंचने वाले लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोगों की यह लापरवाही शहर व क्षेत्र वासियों पर भारी पड़ सकती है।
कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए एसडीएम पूजा यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य व पुलिस महकमे ने काफी हद तक अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की है। एसडीएम पूजा यादव खुद पुलिस बल के साथ रोजाना शहर में गश्त करते हुए दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग सहित गाइडलाइनों के पालन किये जाने की अपील कर रही हैं। वहीं शहर के रामलीला मेला मैदान में बुधवार व शनिवार को लगने वाली सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती हैं। सब्जी खरीदने आए अधिकतर लोग ना तो मास्क लगाते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हैं। जिससे संक्रमण का संकट शहर पर तेजी से मंडरा सकता है। लोगों की माने तो प्रशासन को सब्जी बाजार दो हिस्सों में बांट देनी चाहिए। जिसमें एक बाजार शहर की निघासन रोड स्थित टेहरा पर और दूसरी संपूर्णानगर रोड स्थित नवीन मंडी समिति के पास। बाजार को दो हिस्सों में बांटने से खरीददारों की भीड़ कम रहेगी और संक्रमण पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। उधर रामलीला मेला मैदान में लगने वाली बाजार से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं खेल मैदान मानों छिन सा गया है जिससे उनमें खासा रोष है।