गोरखपुर पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का शक्ति से करा रही पालन
गोरखपुर ब्यूरो (राघवेन्द्र दास)। 55 घंटे के विकेंन लॉक डाउन को गोरखपुर की पुलिस शक्ति से पालन करा रही है। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले घुमंतु किस्म के व्यक्तियों का कर रही 188 के अंतर्गत चालान। कोरोना संक्रमण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वीकेंन लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। जिसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन रहता है उसके अनुपालन में गोरखपुर पुलिस चौराहो व मोहल्लों में गस्त बढ़ाते हुए लॉकडाउन का शक्ति के साथ पालन करा रही है बेवजह घूमने वालों के साथ सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है जरूरी कार्यो हेतु आने जाने वाले हर व्यक्तियों को बिना मास्क के नहीं आने जाने दे रही है सभी से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराते हुए लोगों को अपने अपने घरों में रहने के लिए निवेदन कर रही है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले लॉक डाउन का पालन करें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें।