ऑनलाइन पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को गुरुकुल करेगा सम्मानित
दुधवा रोड स्थित गुरुकुल एकेडमी में स्कूल प्रबंधन स्कूल बंद होने के बावजूद लगातार बच्चों को करा रहा शिक्षण कार्य
गोल्डन फ्लावर में भी लगातार लग रहीं ऑनलाइन क्लासेस
गुरुकुल एकेडमी में कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत की गई होनहार छात्रा
निर्वाण टाइम्स संवाददाता
पलियाकलां-खीरी (धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) : वैसे तो लगभग सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से बच्चों का शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन शहर की दुधवा रोड स्थित गुरुकुल एकेडमी स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित करने के कार्य का फैसला लिया है। स्कूल प्रबंधन का मानना है कि जिस तरह कक्षाओं में टेस्ट के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाता था। ठीक उसी तरह उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान भी सम्मानित किए जाने का कार्य किया जाएगा।देश में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद शासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था। कुछ समय बाद धीरे-धीरे लॉकडाउन को तो अनलॉक कर दिया गया। लेकिन बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों के खुलने पर अभी भी पाबंदी लगी हुई है। स्कूलों के न खुलने की हालत में लगभग सभी स्कूल प्रबंधनों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की थी जो बदस्तूर जारी भी है। बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। वहीं शहर के दुधवा रोड स्थित गुरुकुल एकेडमी का स्कूल प्रबंधन व उसमें पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन शिक्षा मेरी भाषा रुचि ले रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को पुरुष करने का फैसला लिया है जिससे बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को में भी खासा उत्साह है। स्कूल के अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला व मैनेजर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को लगातार ऑनलाइन शिक्षा दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किये जाने का फैसला लिया गया है।