Sultanpur

समाजसेवी “अंगद” बने गरीबों के मसीहा

नए साल में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

सुल्तानपुर(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र देवरी गाँव के रहने वाले अवनीश सिंह उर्फ़ अंगद देखते ही देखते क्षेत्रवासियों के लिए मसीहा बनते चले गए। लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अवनीश सिंह उर्फ अंगद न तो कभी चुनाव लड़े हैं, न ही अभी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, फिर भी जिस प्रकार निस्वार्थ कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते रहे। जिसको दवा की जरूरत होती थी उसको दवा पहुंचाते थे, जिसके यहां खाने को कुछ नहीं था उसको राशन पहुंचाते थे,मास्क, सैनिटाइजर, डेटॉल साबुन, महिलाओं के जरूरत के सामान भरपूर मात्रा में वितरण करते रहे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कोरोना महामारी में उस समय परिवार के लोग छोड़ दे रहे थे साथ, उस समय भगवान के रूप में आए – अवनीश सिंह अंगद अस्पताल से लेकर घर तक मदद करते रहे । क्षेत्रवासियों के दुखों को अपना दुःख समझ कर तन, मन, धन से हम सभी क्षेत्रवासियों की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं। वहां के लोगों का यहां तक कि कहना है कि लोग यदि रोते हुए अवनीश सिंह अंगद के आवास पर जाते हैं तो वहां से हंसते हुए बाहर आते। नए वर्ष के मौके पर भी अवनीश सिंह अंगद समाजसेवी अपने निजी आवास पर क्षेत्रवासियों के साथ भोजन किया था और लोगो से आशीर्वाद मागे। जब इस पर अवनीश सिंह अंगद समाजसेवी से बात की गई तो उन्होंने कहा हमारे क्षेत्रवासी मेरे परिवार के जैसे हैं। यदि मैं इनके कोई काम आ सकूं यह तो हमारा परम सौभाग्य है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों की निस्वार्थ सेवा कर सकूं। इस मौके पर अजय प्रताप सिंह प्रबंधक श्रीपाल सिंह महाविद्यालय गारवपुर,भूपेन्द्र सिंह चीफ ब्यूरो राजकुमार चीफ राजू अजय पाल सिंह वीर सिंह सूर्य सिंह, राम बहादुर सिंह प्रधान भरखरे, बबलू सिंह सराय मकर कोला वीरू सिंह पूर्व प्रधान अनुराग सिंह प्रधान ढेलहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!