Uncategorized
चुनाव में आपसी कटुता न पनपने देने का संदेश – नितिन मिश्रा
सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश में हो रहा चुनाव अब रंग दिखाने लगा है । घर सुलतानपुर फाउंडेशन के संस्थापक नितिन मिश्रा ने कहा कि चुनाव में लोगों की अपनी निजी राय होनी चाहिए उसे दूसरे पर नही थोपना चाहिए , मतदाता अपने स्वविवेक से अपना निर्णय लें , और सभी को समझना चाहिए कि यदि कोई व्यक्ति आप से भिन्न मत रखता है तो उसके भी निर्णय का सम्मान होना चाहिए , ना कि उसे भिन्न भिन्न कष्टकर पदवियों से नवाजा जाना चहिये , मतदाता की आयु इसीलिए 18 वर्ष रखी गयी है कि वो अपना स्वयम का निर्णय ले सके और वोट कर सके, नितिन मिश्रा ने सुल्तानपुर जिले की पांचों विधानसभाओं के लोगो से आपसी मतभेद ना रखने और सभी का सम्मान रखने का आह्वाहन किया है , और कहा कि आने वाले चुनाव के दिन सभी मतदाता घर से निकले और आने अपने वोट अपने स्वविवेक से दें जिससे चुनाव बाद भी एक स्वस्थ माहौल रहे , लोकतंत्र में कही भी कभी भी जातीय व धार्मिक विद्वेष का स्थान नही होना चाहिए सभी का परस्पर सम्मान और अपनी बात रखने का अधिकार होना चाहिए।