चुनावी ड्यूटी पर गए सब इंस्पेक्टर को पड़ा दिल का दौरा, आईसीयू में भर्ती

विधान सभा चुनाव में जहाना गंज आजमगढ़ से आगरा जनपद में लगी थीं चुनावी ड्यूटी
ड्यूटी ज्वाईन करने के बाद आगरा में बिगड़ी हालत,फालीस के हुए शिकार
निर्वाण टाइम्स
वाराणसी (संवाददाता)।विधान सभा चुनाव वर्ष 2022 की चुनावी ड्यूटी करने गए आजमगढ जनपद के जहानागंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश यादव आगरा जनपद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद जैसे ही बाहर निकले तब तक अचानक ठोकर खाकर गिर पड़े, आनन फानन में साथियों ने उनका प्राथमिक इलाज कराया, एवम् परिजनों को सूचित किया, परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से कानपुर इलाज के लिए बुलाया, कानपुर में स्थिति गंभीर होता देख रिश्तेदारों ने वाराणसी में जहां पूर्व से उनका इलाज चल रहा था परिजनो व रिश्तेदारों की मदद से उन्हे गैलेक्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, तब उनकी हालत बिगड़ गई।वाराणसी में उनकी हालत अत्यंत चिंता जनक बनी हुई है, सब इंस्पेक्टर राकेश यादव की पत्नि ने बताया कि मेरे पति कोमा में चले गए हैं, अभी तक उन्हे होश नही आया है, आईसीयू में भर्ती कर उनका इलाज चल रहा है। राकेश यादव की पत्नि सुमन यादव ने बताया कि डाक्टर ने बताया है कि उन्हे फालिस मार दिया है, दाहिना हाथ, पैर काम नही कर रहा है। उन्होंने एसपी आगरा, व एसपी आजमगढ़ को पत्र प्रेषित कर सूचना प्रेषित कर चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने की गुहार लगाई है। वहीं दुसरी तरफ सब इंस्पेक्टर की हालत चिंता जनक बनी हुई है, परिजनो का रो रो कर बूरा हाल है। उनके शुभ चिंतक, परिजन श्री यादव के स्वस्थ होने की दुवा मांग रहे हैं।