Sultanpur

इसौली क्षेत्र के विकास के लिए विधायक मोहम्मद ताहिर गंभीर

आधा दर्जन से ऊपर सड़कों के कायाकल्प के लिए विधायक ने लिखा पत्र

दुबेपुर विकास खंड क्षेत्र की नौ सड़कों का होगा उच्चीकरण एंव चौड़ीकरण उच्च

अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को विधायक ने लिखा पत्र

विधायक के सराहनीय पहल की जनता खूब कर रही प्रसंसा

सुलतानपुर(ब्यूरो)। इसौली क्षेत्र के विकास के लिए विधायक मोहम्मद ताहिर खान गंभीर हो गए हैं। क्षेत्र की सड़कों के उच्ची करण एवं चौड़ीकरण के लिए विधायक ने अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में कहा है कि इन सड़कों का जनहित में बनाना बहुत जरूरी है। विधायक के इस सराहनीय पहल की जनता ने प्रशंसा की है। गौरतलब हो कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद ताहिर खान 6 फरवरी को अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को एक पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने विकासखंड दुबेपुर के अंतर्गत आने वाली नौ सड़कों का चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण कराने के लिए जनहित में नितांत आवश्यक बताया है। जिसमें भाँई भादर रोड पर कानूपुर तिराहा से देहली मुबारकपुर, कुतुबपुर होते हुए पकड़ी के पास इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग तक लंबाई लगभग 8 किलोमीटर, धम्मौर बंधुआ संपर्क मार्ग पर मकरध्वज तिवारी के घर के पास से कचनावा, नरहरपुर, शाहपुर होते हुए सरकंडेडीह तक लंबाई लगभग साढ़े छह किलोमीटर, रायबरेली रोड पर निगोलिया चौराहे से धम्मौर बंधुआ संपर्क मार्ग होते हुए रसवादा के पास रायबरेली रोड तक लंबाई लगभग साढ़े पांच किलोमीटर, रायबरेली रोड पर निगोलिया चौराहे से पूरेखुदई, बिकना होते हुए जनपद की सीमा तक लंबाई लगभग सात किलोमीटर, रायबरेली रोड पर धमैतेपुर चौराहे से उधनपुर सामनाभर होते हुए जनपद की सीमा तक लंबाई लगभग साढ़े पांच किलोमीटर, इस्लाम गंज बाजार से सरकंडेडीह,करमपुर परवरभार होते हुए धम्मौर रायबरेली रोड तक लंबाई लगभग सात किलोमीटर, महाराजगंज से बीबीगंज होते हुए मुरलीनगर तक लंबाई लगभग सात किलोमीटर, लखनऊ रोड पर बंधुआ कला नाका से उधरपुर होते हुए रायबरेली रोड तक लंबाई लगभग साढ़े पांच किलोमीटर, हसनपुर गोमटी से परसीपुर, अझुई मोड़ तक लंबाई लगभग सात किलोमीटर,आदि सड़कों के चौड़ीकरण उच्चीकरण के लिए विधायक मो. ताहिर खान ने अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम ग्राम सड़क योजना को पत्र लिखकर सड़कों की कायाकल्प कराने की मांग की है। विधायक के इस जनहित कार्य के सराहनीय पहल के लिए जनता ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है। यह ऐसी सड़के हैं, जो इसौली और विधानसभा सुलतानपुर की सड़कों को जोड़ती है और इस पर आबादी अधिक होने के कारण आवागमन का दबाव बहुत रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!