Sultanpur
मानवता को शर्मसार करने वाली कानपुर घटना को लेकर बेहद दुखी डॉ महिमा शंकर द्विवेदी
डॉ महिमा शंकर द्विवेदी ने अपनी ही पार्टी व मुख्यमंत्री को घेरे में लेकर विरोध जताया
जिलाधिकारी को न हटाये जाने ब्राम्हणों में रोष -डॉ महिमा शंकर द्विवेदी
सुल्तानपुर।मानवता को शर्मसार करने वाली कानपुर घटना को लेकर बेहद दुखी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुल्तानपुर जनपद के सबसे लोकप्रिय जननायक नेता डॉ महिमा शंकर द्विवेदी ने अपनी ही सरकार पर आगबबूला हुए और योगी सरकार को टारगेट करते हुए कहा आज हम बेहद दुखी हैं सरकार ब्राह्मण हितों को लेकर अपना रवैया स्पष्ट करें कानपुर में निर्मम हत्या हुई है । वहां के जिलाधिकारी वह जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अभी नहीं हटाए गए। एक गरीब ब्राम्हण परिवार की महिला व बच्ची की हत्या हुई। जिलाधिकारी के पक्ष में आज भी सरकार खड़ी है अभी तक जिला अधिकारी का तबादला नहीं हुआ। न कोई सरकार का मंत्री अभी तक परिवार से मिलने गया । हम भारतीय जनता पार्टी के एक अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते हमें सच्चाई देश व प्रदेश के सामने लाना ही होगा ।डॉ महिमा शंकर ने आगे कहा- कि वह दिन दूर नहीं जिस दिन पूरा ब्राह्मण समाज रोड पर निकल कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा, यदि सरकार अभी भी ना जागी तो इसका परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को स्पष्ट मिलेगा। हम लोग अब और अन्याय नहीं सहेंगे यह एक लोकतांत्रिक देश है इसमें हर व्यक्ति को जीने का अधिकार संविधान देता है। संविधान हमको यह अनुमति नहीं देता कि किसी गरीब का घर गिरा कर उसको बेघर कर दिया जाए। और उसकी बहन बेटियों को आग के हवाले कर दिया जाए।देश के लिए यह देश के लिए अपूर्णीय छति है , इसकी भरपाई करना योगी सरकार को नामुमकिन है।
कार्यवाही न हुई तो नही मनेगी होली-डॉ महिमा शंकर द्विवेदी
श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि यदि कानपुर की घटना पर सरकार अपना रवैया स्पष्ट नहीं करती है तो हम लोग होली का त्यौहार नहीं मनाएंगे और आने वाले दिनों में इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा।