Sultanpur

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गाय से टकराई कार

लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे 5 लोग हुए घायल

2 को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर किया गया रेफर

सुल्तानपुर।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को दूसरा हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार यहां माइल स्टोन 140 पर गाय से टकरा गई। हादसे के समय कार पर पांच लोग सवार थे, जिसमे से दो को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के सरायमीर का एक परिवार लखनऊ से आजमगढ़ कार से वापस लौट रहा था। जैसे ही कार जिले के दोस्तपुर थानाक्षेत्र में किमी 140 पर पहुंची तभी सामने से एक गाय मुख्य मार्ग पर आ गई। कार काफी गति से चली आ रही थी। ऐसे में जब तक चालक ब्रेक लगाता कार गाय से सीधे जाकर टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पर सवार सभी पांच लोगों को चोटें आई। तत्काल यूपीडा कर्मी व स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को कार से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने दो को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर रेफर किया है। घायलों की पहचान अली मेंहदी (20) पुत्र ताहिर, मुसइयद (21) पुत्र हैदर अली, निकहत फातमा (36) पत्नी ताहिर हुसैन, मोहम्मद अयान (4) पुत्र वसीम हैदर व आयत (7) पुत्री वसीम हैदर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये फैमली लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में रहती है। मूल रूप से आजमगढ़ के सरायमीर के रहने वाले हैं और आज वही जा रहे थे। पुलिस के अनुसार अली मेंहदी व मुसइयद को गंभीर चोटें हैं इसलिये उन्हें रेफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!