बीआरसी पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
बल्दीराय,सुल्तानपुर(संवाददाता)। सीएमसी अध्यक्ष, प्रधान व प्रधानाध्यापक के साथ परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को अच्छी शिक्षा व समाज से जोड़ कर मुख्यधारा में लाने के लिए शिक्षा उन्मुखीकरण की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह कीअध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बीईओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है इन्हें सही दिशा देने की जरूरत है। एआरपी रामधर यादव के द्वारा बताया गया कि परिषदीय विद्यालय में ग्राम प्रधान,ग्राम शिक्षा समिति के पदाधिकारियों के साथ शैक्षिक कर्मियों का सहयोग कर बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है। व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव ने बताया कि शिक्षा के साथ खेल से बच्चों के अंदर नैतिक चारित्रिक विकास होता है। नए नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों का सहयोग लेकर परिषदीय विद्यालय में नामांकन की शत-प्रतिशत करने के लिए जोर दिया जा रहा है। इस मौके पर संजय यादव ,वेद प्रताप सिंह, प्रतिभा सिंह ,रमेश कुमार, अमानुल्लाह खान ,शोभनाथ सिंह,आलोक श्रीवास्तव,अखिलेश सिंह, शारदा प्रसाद, श्यामलाल, जगन्नाथ पांडेय आदि उपस्थित रहे ।