Sultanpur

आम आदमी पार्टी ने खेला ब्राह्मण कार्ड, डा. संदीप शुक्ला पर “आप” ने लगाया दांव

आम आदमी पार्टी ने कर रखी है घोषणा

नपा अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंत्री बने प्रत्याशी

सुलतानपुर(विनोद पाठक)। भाजपा-सपा, बसपा-कांग्रेस में अभी नगर पालिका परिषद् सुलतानपुर में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाने के लिए आवेदकों की तलाश कर रही है। आवेदन मांगें जा रहे हैं, लेकिन राज्यसभा सांसद के गृह जनपद में आम आदमी पार्टी इन पार्टियों से काफी आगे निकल चुकी है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी को खोज निकाला है। उम्मीदवार नामी-गिरामी है। ब्राह्मण समाज का चर्चित चेहरा है। इसी नेता पर आम आदमी पार्टी ने ठांेक-बजा के दांव लगा दिया है। जिलाध्यक्ष महमूद खान ने ऐलान कर दिया है कि आम आदमी पार्टी से पूर्व मंत्री डा. संदीप शुक्ला ही नपा अध्यक्ष पद के लिए पहलवानी करेंगे। अर्थात् डा. संदीप शुक्ला के नाम की घोषणा पार्टी की ओर से कर दी गयी है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रत्याशी ढंूढने और खोजने की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्याशी ऐसा खोज निकालना चाहते हैं कि जिसकी अच्छी शोहरत और साधन सम्पन्न भी। भाजपा,सपा,बसपा, कांग्रेस में अभी आवेदन मांगें जा रहे हैं। आवेदकों की संख्या इन पार्टियों में बढ़ रही है। जिताऊ प्रत्याशियों पर मंथन चल रहा है जिससे की नपा का किला फतह किया जा सके, लेकिन राज्यसभा सांसद संजय सिंह के गृह जनपद में आम आदमी पार्टी इन सभी पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए चार कदम आगे निकल गई है। आम आदमी पार्टी ऐसे नेता पर दांव लगाने की जुगत की है, जो नामी-गिरामी भी है और सामाजिक शोहरत भी। कद भी जिले में बड़ा है। संस्कार के साथ सरल व्यक्तित्व भी है। इन्हीं गुणों से युक्त पार्टी नपा अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए समीकरण का ताल-मेल बनाने की पुरजोर कोशिश की है। ब्राह्मण समाज के कद्दावर चेहरा व पूर्व मंत्री डा. संदीप शुक्ला पर आम आदमी पार्टी ने दांव खेला है। ब्राह्मण समाज का कंडीडेट के साथ मुस्लिम समाज का तेज-तर्रार अनुभवी जिलाध्यक्ष महमूद खान के जरिए आम आदमी पार्टी सपना संजोया है कि सांसद संजय सिंह के सहारे चुनावी बैतरणी पार कर ली जाएगी। इसी बिन्दु पर आम आदमी पार्टी काम कर रही है। आम आदमी पार्टी हर समस्या को एक मुद्दा बनाकर जनता के बीच में बनी हुई है। धरना प्रदर्शन के जरिए आम आदमी से जुड़ने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि इस ‘तिगड़ी‘ का मेल-जोल हुआ तो निश्चित तौर पर हर जाति,बिरादरी, धर्म के दबे-कुचले व्यक्ति जिनके लिए आम आदमी पार्टी संघर्षरत है, जुड़ेगी जरूर। यदि, इस फार्मूले पर पार्टी चली और खरा उतरी तो निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी नपा अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए गुल खिला सकती है। पार्टी प्रत्याशी डा. संदीप शुक्ला के नाम की घोषणा होने के बाद निरंतर जनता के बीच में बने हुए हैं और चर्चा में भी हैं। जिलाध्यक्ष महमूद खान से दूरभाष पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पार्टी ने अपना कंडीडेट नगर पालिका अध्यक्ष के लिए घोषित कर रखा है। पूर्व मंत्री डा. संदीप शुक्ला ही चुनाव लडेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!