चुनावी जंग फतेह करने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत
दसकों से सत्ता में काबिज लेकिन विकास से कोसों दूर है शहर : वरूण मिश्र
सुलतानपुर(ब्यूरो)। कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र के डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में समर्थकों की भारी भीड़ एकत्रित हो रही है। राष्ट्रीय सचिव एवं बंगाल प्रभारी बीपी सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, जनपद प्रभारी अनीश खान, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र ने निराला नगर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की मांग की। चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस का समर्थन मिल रहा है, उससे अन्य दलों में खलबली मची है, भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, विधायक व एमएलसी एवं चेयरमैन दसको से सत्ता में काबिज है, लेकिन अफसोस वह शहर का कोई विकास नही कर सके। आप लोग ध्यान रखना ऐसे बहुरूपिया विकास का झूठा वादा लेकर आपके बीच फिर आ रहे हैं ऐसे लोगों से आपको सतर्क और सावधान रहना होगा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश त्रिपाठी राजेश तिवारी सुब्रत सिंह सनी महेश मिश्रा मानिक चंद श्रीवास्तव रणजीत सिंह सलूजा अमित सिंह सिराज अहमद (भोला) मानस तिवारी जिला महासचिव काली सहाय सिंह पवन मिश्र (कटावा) ओपी दूबे रणवीर सिंह राणा गुलाम मोइनुद्दीन प्रेम भारती मो नसीम सब्बू मो इमरान खान दयाशंकर दुबे विभू पांडे मो इरशाद आमिर तहसीन आलम मुन्ना विनय त्रिपाठी देवेंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।