Sultanpur

विधायक की पहल पर अखिलेश यादव ने ली “चाय” की चुस्की

ढाबे पर पी मोहब्बत की चाय, इनाम दिया दो हजार

ढाबे पर मौजूद नन्ही-मुन्नी बच्चियों को भी दिया पांच-पांच सौ रुपये

बड़े दिलवाले नेता हैं अखिलेश यादव

राष्ट्रीय अध्यक्ष के दरिया दिली के सभी हुए “कायल”

राष्ट्रीय अध्यक्ष के जाने के बाद लगी विधायक की “ढाबे” पर चौपाल

पिछड़ी को अगड़ी विधानसभा बनाने में जुटे क्षेत्रीय विधायक

सुलतानपुर(विनोद पाठक)। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर की मोहब्बत में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक ढाबे पर मोहब्बत की चाय पी और इनाम चाय संचालक को दो हजार रुपए दिया। यही नहीं ढाबे पर मौजूद दो नन्ही मुन्नी बच्चियों को भी अखिलेश यादव ने दरिया दिली दिखाते हुए पांच पांच सौ रुपए का इनाम दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस दरिया दिली के सभी कायल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष के जाने के बाद विधायक मोहम्मद ताहिर इसी चाय के ढाबे पर जन चौपाल लगाई, जन समस्याएं सुनी, क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारियों से बात कर पत्र भी लिखे। जिसकी चर्चा क्षेत्र की जनता कर रही है और विधायक के कार्यों की प्रशंसा भी कर रही है।
गौरतलब हो कि 25 सितंबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अबरार अहमद के निधन पर उनके पैतृक गांव अझुई आए हुए थे। स्व. विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पारिवारिक जनों से मुलाकात की, प्रेस वार्ता भी की, कार्यकर्ताओं से मिले। लखनऊ जाते समय इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर की पहल पर एक ढाबे पर मोहब्बत की चाय की चुस्की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ली। चाय पीने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुकान संचालक को इनाम के तौर पर दो हजार रुपए दिए और बोले कि आपस में यह धनराशि बांट लीजिएगा। ढाबे पर ही मौजूद दो नन्ही मुन्नी बच्चियों को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पांच-पांच सौ रुपए दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जाने के बाद इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने इसी ढाबे पर करीब तीन घंटे की चौपाल लगाई। जन समस्याएं सुनी, विकास को गति देने के लिए अधिकारियों को फोन करके बात की। जनता की समस्याओं पर कई पत्र इसौली विधायक ने लिखे। सड़क और विद्युत व्यवस्था सही करने के लिए दूरसंचार के जरिए अधिकारियों से बात की और कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के 23 पुरवे ऐसे हैं, जहां पर आजादी के बाद आज भी विद्युत के पल नहीं गड सके हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ऐसे पुरवे को लिया जाए और विद्युत व्यवस्था सही कराई जाए। असरोगा और कुड़वार विद्युत सब स्टेशन के एसडीओ से विद्युत व्यवस्था सही करने के लिए विधायक ने बात रखी। जन समस्याओं को सुनते हुए जो भी समस्याएं आई, विद्युत और सड़क से संबंधित विधायक ने गंभीरता से लिया और पत्र भी लिखा है। विधायक के कार्य करने की इस कार्य शैली की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। क्षेत्रवासी बकायदे बयां करते हैं कि मोहम्मद ताहिर खान प्यार-मोहब्बत वाले विधायक हैं। उनके कार्यों में सामाजिक समरसता की झलक दिखती है। पारदर्शिता के साथ कार्य करते हैं। जिसका लाभ हर, जात, वर्ग, धर्म के लोगों को मिलता है। कहीं भी किसी चीज की बू नहीं आती है। कार्यकर्ताओं की मदद करने के लिए सबसे आगे रहते हैं, मदद भी हर स्तर से करते हैं। क्षेत्र में घटित घटनाओं पर जब विधायक संवेदना प्रकट करने पहुंचते हैं तो निश्चित तौर पर अपने वेतन और अपने संसाधनों से पीड़ित परिवार की आंसू पोछने काम आर्थिक सहायता देकर करते हैं। यही कार्य शैली के कायल इसौली क्षेत्र की जनता विधायक ताहिर खान की हो गई है। हालांकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जाने के बाद विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने ढाबे वाले को जितने लोगों ने चाय पी थी, अपने पास से उसका भुगतान किया। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो धनराशि दी थी,वह ढाबे वाले को प्यार मोहब्बत में इनाम के तौर पर दी थी। इसलिए मेरा नैतिक कर्तव्य बनता है कि चाय का भुगतान किया जाए। बहरहाल अत पिछड़ी विधानसभा में शुमार इसौली विधानसभा को अगड़ी विधानसभा बनाने के लिए विधायक मोहम्मद ताहिर का जोरदार प्रयास चल रहा है। अन्य विधानसभाओं की तुलना में इसौली विधानसभा की सड़के बेहतर हो रही है। जिसका श्रेय क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ताहिर खान को जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!