सुल्तानपुर में मृतक डॉक्टर के पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाएंगे अधिवक्ता संतोष पांडेय
मृतक डॉक्टर की पत्नी निशा तिवारी में नामित किया अधिवक्ता,निःशुल्क लड़ेंगे मुकदमा
सुलतानपुर(ब्यूरो)।करीब पखवारे भर पहले डॉक्टर की दबंगों ने हत्या कर दी थी। जिसमें अभी तक दो आरोपियों को छोड़ किसी को पुलिस अरेस्ट नहीं कर पाई है। जबकि मुख्य आरोपी पर 50000 का इनाम के साथ ही कुर्की की उद्घोषणा तक हो चुकी है।ऐसे में मृतक डॉक्टर घनश्याम त्रिपाठी की पीड़िता पत्नी निशा तिवारी ने कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए फौजदारी के सीनियर अधिवक्ता संतोष पांडेय को वकालतनामा पर हस्ताक्षर करते हुए अधिकृत किया है।
पीड़िता के अधिवक्ता सीनियर एडवोकेट संतोष पांडेय ने बताया कि वे हत्या के मुकदमे में निः शुल्क न्यायिक पक्ष रखेंगे।अभी तक न्यायालय प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाए तो हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अजय नारायण के पिता जगदीश नारायण को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।गुरुवार को विजय नारायण को नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।वही 50000 के इनामियां अजय नारायण के खिलाफ गैर जमानती वारंट के साथ कुर्की के उद्घोषणा की कार्रवाई की जा चुकी है। घटना के तत्काल बाद कागजी खाना पूरी करते हुए राजस्व पुलिस महकमें की मौजूदगी में बाउंड्री वॉल गिराते हुए नाममात्र एक्शन लिया है। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि सभा को लेकर तरह-तरह चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अधिवक्ता श्री पांडे ने कहा कि विशेष समुदाय के ही नहीं सर्व समुदाय के लोगों ने भागीदारी की थी। इस सभा में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह व पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,लंभुआ विधायक पुत्र,ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह समेत कई जिम्मेदार मौजूद रहे।वही जहां पर सपा विधायक बाबा दुबे, दो लाख रु,एक लाख राम दुलार पाठक,एक लाख रु व निःशुल्क शिक्षा पूर्व एमएलसी ओपी त्रिपाठी,जौनपुर के पंकज मिश्र ने एक लाख रु,पवन पांडेय ने पांच लाख रु,समाजसेवी संतोष यादव ने तीन लाख रु देने की घोषणा की है।