Sultanpur

कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता के ज्वाइनिंग का गवाह बना अमेठी का भाजपा कार्यालय

कांग्रेस पार्टी की विचारधारा छोड़ने में “नेताजी” को लगे पांच वर्ष

राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्त्व पदाधिकारियों के समक्ष हुए भाजपा के

सुलतानपुर(ब्यूरो)। जिले के एक कद्दावर कांग्रेसी नेता को पार्टी की विचार छोड़ने में करीब पांच वर्ष लग गए। पर जो छोड़ी तो एकदम ठोंक बजा के। शुभ चिंतकों-अफसर शाही नेताओं से विचार-विमर्श कर। जब सब चीजें बारीकी से जांच परख ली, तब भाजपा के हो गए। वह भी पार्टी के प्रदेश-देश के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष। इसका गवाह बना देश की राजनीति का केंद्र बिंदु कभी रहा अमेठी, का भाजपा कार्यालय। जंहा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री की मौजूदगी रही। इस पर राम चरित मानस के सुंदर कांड की एक चौपाई एकदम सटीक बैठती है, जब सीता जी की खोज में हनुमान जी लंका गए हुए थे, उस मार्मिक प्रसंग का वर्णन कुछ यूं,”अब मोहि भा भरोसा हनुमंता,बिनु हरि कृपा मिलहि नहि संता”। अर्थात बिना प्रभु के एक पत्ता भी नही डोलता है।सही समय पर, सही स्थान खोज कर कांग्रेस पार्टी के ‘नेता जी’ शुक्रवार को अमेठी में भाजपा में शामिल हो गए। बात हो रही है कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व प्रवक्ता जितेंद प्रताप सिंह(झाम) की। इनका पैतृक निवास पिपरी हलियापुर है,जो वर्तमान में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में है। पर अधिकांश समय श्री सिंह सुल्तानपुर में देते हैं। सुल्तानपुर शहर में श्री सिंह का परिवार करीब 50 के दशक में आकर रहने लगा। जितेंद प्रताप सिंह बड़े अधिवक्ता के घराने से मिलान करते हैं। अभी भी दो सगे भाई हाई कोर्ट में “प्रैक्टिस” करते हैं। छात्र जीवन से ही जितेंद प्रताप सिंह राजनीति के क्षेत्र में पांव रखा। जिले से लेकर प्रदेश के रास्ते देश की राजधानी नई दिल्ली तक का सफर बेहतरीन किया अभी कर भी रहे हैं। ये बात दीगर है कि “नेताजी” जनप्रतिनिध तो नही बन पाए, लेकिन इसके बनने का कोई शौक भी नही रहा। जब की मौका बहुत आया और मिला भी। पर, न न करते रहे। इसे करीबी मित्र जानते हैं। बस मस्त मौला स्वभाव। पीएमओ से लेकर सीएम कार्यालय तक जबरदस्त पकड़ और दखल भी। सरकार चाहे जिसकी भी रही हो,सब मे अच्छी पकड़। चाहे राजनेता रहा हो या फिर अफसरशाही। अपने मजबूती का लोहा भी मनवाया। पर, इसका दंश भी झेलना पड़ा, लेकिन न तो खुद के व्यक्तित्त्व पर कोई फर्क पड़ा और न ही अन्य किसी पर। पर,चर्चा में खूब रहे। पूर्व और वर्तमान में अफसरशाही और राजनेता से हुई नजदीकियां पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ने भाजपा का दामन सोच,समझ कर,अपनों से राय मशविरा कर थाम लिया। नेताजी को बधाई दोनों जनपद के नेता दूरभाष पर और सुल्तानपुर आवास पर पहुंच कर दे रहें हैं।

इनसेट

बधाई देने वालों का बदस्तूर चल रहा सिलसिला

जब सुलतानपुर भाजपा के नेताओं को पता चला कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र के पिपरी हलियापुर निवासी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व जिला प्रवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं, तो बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। कोई दूरभाष के जरिए तो कोई नेताजी के शहर वाले आवास पर पहुंच कर माला पहनकर खुशी का इजहार किया तो किसी ने मिठाई खिलाकर। भाजपा के जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ के शिवपाल सिंह उर्फ गांधी ने कहा कि जितेंद प्रताप सिंह के पार्टी में आने से भाजपा सुल्तानपुर से लेकर अमेठी तक मजबूत हुई है। इसका फायदा भाजपा को भी होगा और कार्यकर्ताओं को भी। बधाई देने वालों में जेपी सिंह त्रिसुंडी,अजय सिंह लीडर जिला संयोजक नमामि गंगे काशी क्षेत्र, विजय कुमार त्रिपाठी एडवोकेट हाई कोर्ट, नेता इंदुराम सिंह, त्रिभुवन सिंह, रजत सिंह,संदीप सिंह,जय सिंह,बाबू गंगा सिंह आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!