SITAPUR

सूचना कार्यालय में मददगार पद पर तैनात राजपाल मौर्य के सेवानिवृत्त होने पर दी बधाई

आज के दौर में नौकरियां आसान नहीं रही है, जहां तक मैंने देखा है कि राजपाल मौर्य की नौकरी का कार्यालय निर्विवाद रहा है: जिला सूचना अधिकारी

 

निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(इरफ़ान अहमद)। जिला सूचना कार्यालय सीतापुर में मददगार पद पर कार्यरत राजपाल मौर्य दिनांक-31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो गये। उन्होंने जिला सूचना कार्यालय में 42 साल रहकर पूरी निष्ठा और लगन से अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर ली। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने बधाई देते हुए कहा कि राजपाल मौर्य के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला, आज के दौर में नौकरियां आसान नहीं रही है, जहां तक मैंने देखा है कि राजपाल मौर्य की नौकरी का कार्यालय निर्विवाद रहा है। लाल कमल जिला सूचना अधिकारी ने मौर्य के प्रति अपने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि रिटायरमेंट किसी भी शख्स के जीवन में एक महत्वपूर्ण घटना है जो कई तरह से खास हो सकता है। यह एक समय है जब लोग अपने करियर से सेवानिवृत्त हो जाते हैं और अपने जीवन के अगले स्टेज में दाखिल हो जाते हैं। यह ऐसा समय हो सकता है जब लोग अपने जीवन में आराम के लिए समय निकाल सकते हैं, नए शौक और रुचियों का पता लगा सकते हैं, या अपने परिवार और दोस्तों के साथ अधिक समय बिता सकते हैं।
कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं पत्रकार बन्धुओं ने श्री मौर्य को विदाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी प्रशांत अवस्थी, लेखाकार प्रशान्त कुमार, प्रचार सहायक अभिषेक कुमार मिश्रा, कम्प्यूटर आपरेटर प्रिंस सक्सेना, अनुसेवक कुलदीप कुमार, अनुसेवक आदर्श तिवारी, राजपाल मौर्य के छोटे पुत्र दीपक कुमार मौर्य व पुत्रवधू सृष्टि मौर्य, पौत्री उमिका मौर्य सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!