SITAPUR

विवाहिता की मौत के एक माह बाद लड़की पक्ष ने लिखाया दहेज हत्या का मुकदमा

सुलह समझौता में मोटी रकम लेने के बाद लिखाया गया मुकदमा- सूत्र

निर्वाण टाइम्स
हरगांव सीतापुर(प्रताप तिवारी)। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा हरगांव में विगत दिनों एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसका पीएम भी पुलिस के व्दारा कराया गया था। परंतु एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद लड़की पक्ष ने विवाहिता के पति सहित सास ससुर व जेठ जेठानी के विरुद्ध हरगांव थाने में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लड़की के पिता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थानान्तर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में जहांगीराबाद वार्ड निवासी शिव दुलारे मिश्र के छोटे पुत्र विनय मिश्र की पत्नी पद्मिनी ने विगत 25 फरवरी को फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी।सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष के थाना फूलबेहड जनपद लखीमपुर के ग्राम सिसौरा निवासी महेश्वर त्रिवेदी पुत्र गोपाल जी त्रिवेदी ने मौके पर पहुंच कर लडकी को मृत देखकर पुलिस से शिकायत कर शव का पीएम कराया था और सूत्रों के अनुसार सुलह समझौते में चार लाख नगद व चार लाख का जेवर भी मायके पक्ष के द्वारा ले लिया गया था। घटना के लगभग एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद मायके पक्ष से मृतका के पिता ने हरगांव थाने में अतिरिक्त दहेज में दो लाख रूपए की मांग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है ।जिसपर हरगांव पुलिस ने मु.अ.सं. 99/25 धारा 80(2),85,3,4 बीएनएस के अंतर्गत पति विनय मिश्र, ससुर शिव दुलारे मिश्र, सासु रामदेवी, जेठ रामनिवास मिश्र, जेठानी निक्की मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी. निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांचोपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!