नौरात्र बेतियाहाता सखी सहेली के तत्वाधान में गूंज उठा देवालय
माता के जयकारों से मंदिर मां का मंदिर हुआ भक्तिमय ,माता के जगराते देवी गीत में झूमे भक्तगण,थिरके पैर
गोरखपुर(विनय तिवारी)।चैत नौरत्र में जहा माता का पूजन,अर्चन,वंदन सभी भक्तगण अपने अपने नुसार माता का पूजन अर्चन करते हुए दिख रहे मंदिरो, देवालयो में वहीं आज बेतियाहाता मंगला माता के मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सखी सहेली कोर कमेटी की सखियों द्वारा भव्य रूप से संपन्न हुआ माता की भजन कीर्तन। जिसमे उपस्थित सभी महिलाओं ने ढोल झाल ताल से भक्तिमय गीतो से माहौल को बनाया भक्तिमय।
तो वही डॉक्टर विजेता पांडेय द्वारा “नौ दिन नौ दिन नौ दिन ओ मैया तुम्हे नौ दिन मुबारक हो”इसमें माता के नौ स्वरूपों को दर्शाते हुए उपस्थित सभी महिलाओं के पैर थिरकने पर किया मजबूर।
वही वंदना दुबे द्वारा “,पहाड़ चढ़ गईलु ए मईया”
“हर हर भोले महादेव ,घूमे पुजरिया काशी में”
“झुरवावे चुनरिया काशी में” इन भक्तिमय माता के गीतो ने बांधा समा जिसमे ढोलक पर रजनी मिश्रा जी का उनको पूरा साथ मिला।
कार्यक्रम में वरिष्ठ महिला पदाधिकारी श्रीमती सौम्या दीक्षित,रंजना मिश्रा,श्वेता मिश्रा,डॉक्टर विजेता पांडेय,रजनी मिश्रा, रेनु शाही,नीलम त्रिपाठी,संध्या पांडेय सहित समस्त कर ग्रुप कमेटी की महिलाए साथ थी।