थके-हारे नेताओं के साथ झूठे मुद्दे पर सपा की हुई प्रेस वार्ता
गठबंधन प्रत्याशी राम भुवाल निषाद मीडिया से रूबरू
प्रत्याशी बोले, सांसद बनने के बाद जिले में पांच साल नहीं दिखाई दी मेनका गांधी
पूर्व मंत्री ने कहा बंद पड़ी चीनी मिल को सांसद बनने के बाद कराऊंगा चालू
प्रत्याशी बोले, इसौली विधायक का पेट खराब, इसलिए बनाई दूरी
ओपी राजभर नेता नहीं, नौटंकी का है जोकर:रामभुआल निषाद
सुलतानपुर(ब्यूरो)। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद लोकसभा-विधानसभा चुनाव हार चुके कांग्रेस और सपा के नेताओं के साथ झूठे मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की। पत्रकारों के सवाल पर गोल-माल जवाब देते रहे। सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा सांसद व विधायक की उपेक्षा का शिकार कटका मायंग मार्ग हो गया है। सांसद बनने पर सड़क का जीर्णोद्धार कराऊंगा।जबकि सच्चाई यह है कि सांसद की पहल के बाद विधायक विनोद सिंह के शिलान्यास के उपरांत उक्त सड़क का टेंडर होने के बाद कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरु हो गया है। वही सपा प्रत्याशी ने सांसद मेनका पर भी कटाक्ष किया। तंज कसते हुए कहा कि चुनाव जीतकर सांसद बनने के बाद पांच साल तक मेनका गांधी सुल्तानपुर में नही दिखी। उन्होंने कहा कि सांसद व सरकार की गलत नीतियों से सुल्तानपुर शहर जाम की समस्या से कराह रहा है। जबकि शहर की वास्तविकता कुछ और ही है। गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर भी हमला बोला। कहा कि ओपी राजभर नेता नही,बल्कि नौटंकी का जोकर है। किसान सहकारी चीनी पर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया। कहा कि बंद चल रही चीनी मिल को सांसद बनते ही किसान हित में चालू करूंगा। पूर्व मंत्री एवं गठबंधन प्रत्याशी ने मेनका गांधी पर व्यंग बोलते हुए कहा कि पर्यावरण प्रेमी होने के बावजूद सुल्तानपुर में सड़क चौड़ीकरण के नाम सैकड़ों हरे पेड़ कटवा दिए गए। प्रत्याशी ने कहा कि दिल्ली की अपेक्षा गोरखपुर नजदीक है। इसलिए जनसुनवाई कर समस्या निदान में मेरी अधिक भागीदारी रहेगी। इसौली विधायक ताहिर खान की गैर मौजूदगी पर पूर्वमंत्री ने कहा कि उनका पेट खराब है,इसलिए पत्रकार वार्ता में शामिल नहीं हो सके। टिकट कटने से सपा की अंतर्कलह पर प्रत्याशी ने दोबारा बोले यह सब भाजपा की साजिश है। प्रत्याशी राम भुआल निषाद कि यह पहली गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता रही। जिसमें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सपा के कई पूर्व विधायक व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भी मौजूद रहे।