विधायक ने संजय गांधी कंप्यूटर सेंटर का फीता काटकर किया शुभारंभ
बल्दीराय,सुल्तानपुर(संवाददाता)।बल्दीराय तहसील के भवानीगढ़ बाजार में संजय गांधी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट सेंटर का उदघाटन इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने किया। इस दौरान उपस्थिति विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहने का एक मात्र साधन शिक्षा है जो जितने अच्छे ढंग से शिक्षा के प्रति जागरूक होगा वह उतना ही आगे बढ़ सकेगा। सभी सम्मानित अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कंप्यूटर प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार द्वारा संचालित कंप्यूटर सेंटर से क्षेत्र के बच्चो को दूर नही जाना पड़ रहा है।बच्चें समुचित तरीके से कंप्यूटर से संबन्धित शिक्षा व नई तकनीक का ज्ञान प्राप्त कर सकेगे। सहाई एसपी सेवा संस्थान संविधान जागरूकता मंच के संरक्षक जग ध्यान यादव ने कहा शिक्षा एक व्यक्ति को सभ्य,परिष्कृत,सुसंस्कृत और शिक्षित बनाता है। एक सभ्य और समाजीकृत समाज के लिए,शिक्षा ही एकमात्र साधन है। इसका लक्ष्य एक व्यक्ति को परिपूर्ण बनाना है। पूर्व संस्कृत प्रवक्ता राम अचल यादव श्री भीषम शाह इंटर कॉलेज भवानीगढ़ रैंचा सुल्तानपुर ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर जितना ऊंचा होगा।उस समाज में उतने ही सभ्य सुसंस्कृत व योग्य नागरिक होंगे। इसलिए देश के हर नागरिक को शिक्षा के प्रति जागरूक होना ही चाहिए। डारेक्टर माया यादव ने विधायक व आए हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर एडीओ एजी पवन कुमार,अनुज कुमार,रमेश कुमार, राज कमल,शिव प्रसाद यादव,राकेश कुमार यादव,सुभाष वर्मा, प्रवेश कुमार मिश्रा,विकास यादव,मोहम्मद हसनैन,अमिताभ बच्चन,पंकज कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।