Sultanpur

भाजपा के बदलाव की आहट में “षड्यंत्र” का दौर!

सोशल मीडिया पर छलक पड़ा ‘नेताजी‘ का दर्द

लाइक-कमेंट के जरिए समर्थकों ने साझा किये अनुभव

साजिश करने वाले नेता से होशियार रहने की दी सलाह

सुलतानपुर(विनोद पाठक)। भाजपा के बदलाव की आहट में साजिश का दौर भी चल रहा है। जिले में संगठन की बड़ी कुर्सी में बदलाव की संभावना दिख रही है, तो इस पर आसीन होने वाले नेताजी भी बौखलाहट में हैं। एक-दूसरे को “डैमेज” करने के लिए नायाब “नुख्से” निकाले जा रहे हैं। इसी “नुख्से” की जाल में एक नेताजी फंस गए है। नेताजी को फंसाने के लिए ऐसा मायाबी जाल फेंका गया कि उसकी चपेट में आ फंसे तो दर्द छलक पड़ा। सोेशल मीडिया पर नेताजी ने ऐसे नेताओं से होशियार रहने की सलाह कार्यकर्ताओं को दे डाली, जो सुर्खियों में चल रहा है।
गौरतलब हो कि भाजपा में प्रदेश स्तर पर अधिकांश जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी चल रही है। प्रदेश स्तरीय नेता मंथन में जुटे हैं, तो सुलतानपुर में बदलाव की आहट में साजिश का दौर भी चल पड़ा है। एकाध नेताओं द्वारा ऐसा षड्यंत्र किया जा रहा है कि रेस में आगे चल रहे नेताओं की चाल पर अंकुश लगे और साजिशकर्ता अपनी मंशा में सफल हो सके। ऐसा ही एक वाक्या काशी क्षेत्र के एक बड़े पदाधिकारी के साथ हुआ है। साजिश का शिकार हुए नेताजी अपना दर्द बया किया है। वह भी किसी मंच से ही बल्कि सोशल मीडिया का सहारा लिया है। नेताजी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर उनके साथ घटित घटना को शेयर किया है। सलाह भी अपने शुभचिंतकों-समर्थकों को दी है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले नेताओं से होशियार रहने की मशविरा दिए है कि षड्यंत्रकारी नेता दूसरे नेताओं की छवि को खराब करने की जुगत में लगे हैं। जिससे उनका अपना काम बन जाए। ऐसे नेताओं के फोन आने पर टेप होने की संभावनाए रहती हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। षड्यंत्र के शिकार हुए नेताजी सोशल मीडिया के मंच पर जब अपना दर्द बया किया तो 655 लाइक, 159 कमेंट के जरिए समर्थकों ने अपनी राय और अनुभव को साझा किया है। सोशल मीडिया पर साझा किए दर्द की चर्चा भाजपा के अंदर जोरों से चल रही है। एक-दूसरे को सलाह और मशविरा भी दिया जा रहा है कि पार्टी के अंदर इस किस्म के एक-दो नेता जो ‘मारीच‘ के भेष में बैठें हैं, उनसे जागरूक रहने की जरूरत है। साजिश के शिकार नेताजी उस नेता का नाम का खुलासा नहीं किए हैं, लेकिन भाजपा के अंदरखाने में उस ‘नाम‘ की चर्चा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!