Sultanpur

बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए अमरनाथ यादव ने किया नामांकन

सरल स्वभाव के हैं अधिवक्ता अमरनाथ यादव

बैकवर्ड के इकलौते अध्यक्ष पद प्रत्याशी हैं अमरनाथ यादव

सुलतानपुर(ब्यूरो)। बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बड़ी ही मजबूती के साथ एडवोकेट अमरनाथ यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय अधिवक्ताओं का हुजूम उनके साथ रहा है। व्यक्तित्व के धनी, सरल स्वभाव के एडवोकेट अमरनाथ यादव ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान बड़ी संख्या में शुभचिंतक अधिवक्तागण मौजूद रहे। एडवोकेट अमरनाथ यादव के अध्यक्ष पद के लिए हुए नामांकन से हड़कंप मच गया है।

एडवोकेट अमरनाथ यादव पिछड़ा वर्ग में इकलौते अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं, इनकी स्थित बहुत ही मजबूत है। अमरनाथ यादव समर्थन जुटाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। हर, जाति वर्ग के अधिवक्ताओं से मिलकर अपने समर्थन का सहयोग मांग रहे हैं। निश्चित तौर पर अधिवक्ता अमरनाथ यादव के मैदान में आने से बड़े-बड़े प्रत्याशियों की चूलें हिल गई हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरनाथ यादव को मुस्लिम-दलित समाज के अधिकांश अधिवक्ताओं का व्यापक स्तर पर समर्थन मिल रहा है। नामांकन के दौरान शारदा प्रसाद यादव एडवोकेट, अशोक कुमार यादव एडवोकेट, राजेश कुमार यादव,दिलीप कुमार यादव, सत्येंद्र यादव, छबि लाल यादव,विजय कुमार उपाध्याय एडवोकेट, ज्ञान यादव एडवोकेट, नवनीत यादव एडवोकेट, अच्छे राम यादव एडवोकेट, रामकिशन यादव,चंद्रभान यादव एडवोकेट, राम मिलन यादव एडवोकेट, बाबूलाल यादव एडवोकेट, मित्रसेन यादव एडवोकेट, राजाराम राजाराम यादव एडवोकेट रामगोपाल यादव एडवोकेट, गीता मौर्या एडवोकेट, संत प्रकाश मौर्य एडवोकेट, तेजभान यादव एडवोकेट, महेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, राकेश तिवारी एडवोकेट, अभिषेक वर्मा एडवोकेट, हीरालाल मौर्य एडवोकेट, वीरेंद्र शर्मा एडवोकेट, लक्ष्मी यादव एडवोकेट, सोनी एडवोकेट आदि अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!