SITAPUR

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

निर्वाण टाइम्स
बिसवां सीतापुर(त.संवाद)। कस्बे में बाबा मनसाराम मंदिर के निकट अमरनगर देवी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ व दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ, सोमवार को हुआ। कलश यात्रा अमरनगर स्थल से प्रारम्भ होकर सती देवी मंदिर , बड़ा हनुमान मंदिर पत्थर शिवाला, मनसाराम मंदिर होती हुई शारदा सहायक नहर से जल भरकर अमर नगर देवी मंदिर पर समापन हुआ।
जिसमें सैकड़ो की तादाद में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर ढोल नगाड़ों के साथ चल रही थी।
कलश यात्रा के बाद यज्ञाचार्य छन्नूलाल मिश्र के द्वारा बेदी पूजन और मंत्र उच्चारण के बीच वैदिक विधि विधान के साथ यज्ञशाला में अग्नि प्रज्वलित कराकर यज्ञ का शुभारंभ कराया गया। मुख्य यजमान अवधेश वाजपेई, सपत्नी गीता बाजपेई ने यज्ञाचार्य से आशीर्वाद लेकर यज्ञ मंडप में प्रवेश किया। इसके बाद कथावाचक कृष्ण कुमार पांडे रेहटा परसदा के मुखर बिंदु से भागवत कथा का रसपान भक्तों को 23 फरवरी तक कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!