International

दो विमान आपस में टकराये, हुआ बड़ा हादशा

डलास(एजेंसी)।अमेरिका के डलास में शनिवार को हवाई करतब के दौरान दो सैन्य विमान आपस में टकराकर जमीन पर गिर गये, जिसके बाद उनमें आग लग गयी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और न ही हताहतों के बारे में कोई जानकारी मिली है. पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर करतब का आयोजन करने वाली कंपनी और दुर्घटनाग्रस्त विमान की मालिक कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक के हवाले से एक एजेंसी  ने बताया है कि बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बमवर्षक विमान में चालक दल के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था.घटना दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर घटी। दुर्घटना के बाद आपात सहायता कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये। एंथनी मोनटोया नामक व्यक्ति ने विमानों को टकराते हुए देखा. उन्होंने बताया, मैं वहां खड़ा हुआ था. मैं पूरी तरह हैरान रह गया और कुछ समझ नहीं पाया. आसपास के सभी लोग हांफ रहे थे. सब फूट-फूट कर रो रहे थे. सब सदमे में थे. डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया. उसके बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग रेस्क्यू में जुट गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!