देश में घोटाले में महा घोटाला हो रहा और प्रधानमंत्री मौनी बाबा बने हुए हैं : राणा
सुल्तानपुर(निसार अहमद)।सरकार के विरोध में कांग्रेसी पूरी तरह विरोध में उतर आए हैं। बुधवार को कांगेस पार्टी ने “हम अडानी के हैं कौन” को लेकर एक अभियान चलाया।जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका में लड़ती आई है। आज देश की हालत बद से बदतर होती जा रही है महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने आगे कहा सरकार की नाकाम नीतियों से जनमानस त्रस्त है। देश में घोटाले में महा घोटाला हो रहा और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक सवाल कर रहा है लेकिन वह कुछ भी बोलने से कतरा रहें है। प्रधानमंत्री मौनी बाबा बने हुए है। आपको बताना चाहता हूं कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से जनता का ध्यान हटाने के लिये सरकार काम रही है। कांग्रेस पार्टी जनता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है और जनता के मुद्दों की लड़ाई पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रही है।
सत्ता के मित्र पूंजीपतियों को सरकारी खजाने की खुली लूट और प्रधानमंत्री से संबंधित अडानी मामले में हो रहें महा घोटाले में घोटाले से हम चिंतित हैं। इसलिये हम सरकार को उनकी जिम्मेदारी से भागने की इजाजत नहीं देते। सरकार ने राहुल गांधी के सवालों और मणिका अर्जुन के भाषण को बेशक ही संसदीय से हटा दिया हो लेकिन भारत के लोग यह सब देख रहें हैं। जनतंत्र में क्या हो रहा हैं लोग जानना चाहते हैं। लोग जानना चाहते हैं कि सरकार संसदीय भाषणों का स्तर गिराने का कार्य क्यों कर रही हैं और प्रधानमंत्री सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहें हैं।