पीलीभीत की सभी सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत
जिले में भगवा की लहर भाजपा समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर वितरित की मिठाई
पीलीभीत (सुनील मिश्रा)। जिले में चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज की है। सुबह से ही मतगणना स्थल पर जैसे ही रुझान आना शुरू हुए तभी से ही बरखेड़ा बीसलपुर और पूरनपुर विधानसभा के प्रत्याशी आगे चल रहे थे। वहीं सदर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से भाजपा प्रत्याशी संजय गंगवार की करारी टक्कर देखने को मिली। सदर सीट का मुकाबला बेहतर दिलचस्प था और आखिर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय गंगवार ने समाजवादी प्रत्याशी को हराकर दोबारा जीत दर्ज की। सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में खुशी की लहर थी उन्होंने ढोल नगाड़े बजाकर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए और जश्न मनाते हुए मिठाई वितरित की। जिले की चारों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया और समाजवादी पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा।