National

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बिहार शिक्षक भर्ती पर नही पड़ेगा असर, बीएड पीआरटी के लिए अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पटना।बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ट्वीट बताया कि शिक्षक भर्ती पर न तो कोई रोक है और न ही इस पर रोक लगाने की कोई योजना है। इस ट्वीट के बाद पीआरटी में बीएड अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आ गई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कि लेवल 1 में बीएड अभ्यर्थी नही होंगे शामिल के बाद बीपीएससी के चेयरमैन का ट्वीट आना राहत भरी खबर है।

 

बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में आए दिन नए उलझन सामने आते हैं, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बीएसटीसी करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है, सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी स्कूल में टीचर के लिए बीएड धारकों अपात्र घोषित कर दिया है,सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसी खबरें आने लगी कि बिहार में अब शिक्षक भर्ती प्रकिया पर रोक लग जाएगी. इसे लेकर अब बीपीएससी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में परीक्षा रोकने की कोई योजना है,यानी परीक्षा अपने तय समय पर होगी.

BPSC चेयरमेन अतुल प्रसाद ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस सम्बंध में जानकरी दी, उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षक भर्ती पर किसी तरह की रोक नहीं लग रही है. 1.70 लाख शिक्षक नियुक्ति में शिक्षक भर्ती प्रकिया पर रोक की कोई योजना नहीं है. यानी परीक्षा तय समय पर होगी,सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षार्थी भ्रम में हैं ऐसे में उन्हें यह भ्रम न रहे कि बिहार शिक्षक भर्ती पर किसी तरह की रोक लगेगी, शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अपने तय समय पर होगी इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हो रहा है.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने जून 2023 में राज्य में शिक्षक पदों पर कुल 170461 रिक्तियों के लिए भर्ती निकला थी. इसमें प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के कुल 79943 पद, टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10) के 32916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12) के 57602 पद शामिल हैं. एक अनुमान के मुताबिक कक्षा 1 से 5 के लिए लगभग 7.4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 5 लाख है. अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों को इस पद के लिए अपात्र घोषित कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही यह चर्चा होने लगी कि शिक्षक भर्ती पर रोक लगेगी. लेकिन, अब बीपीएससी ने साफ किया है कि भर्ती प्रक्रिया पर रोक की कोई योजना नहीं है.

शिक्षक भर्ती के लिए 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई है. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि आयोग द्वारा जो ई-एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए जारी किया गया है वही फाइनल एडमिट कार्ड है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब अलग से कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं जाएगा. बीपीएससी की तरफ से अभी अभ्यर्थियों को उनका परीक्षा केंद्र, केंद्र कोड, परीक्षा की तारीख, परीक्षा की पाली और परीक्षा का समय बताया गया है. उनके परीक्षा केंद्र का नाम और पता अभी जारी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी परीक्षा की तिथि से 4 दिन पहले जारी की जाएगी. ऐसे में अब इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट है कि वे बिना किसी भ्रम को पाले परीक्षा पर रोक की बातों पर विश्वास न करें.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!