विकास का नया अध्याय लिखने के लिए भाजपा की नेहा अवस्थी ने मांगा सहयोग
निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(वि.संवाद)। अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी ने शुक्रवार को पंचवटी कॉलोनी, हेमपुरवा व छावनी वार्ड पहुंचकर वोट मांगा. प्रत्याशी ने नगर पालिका प्रशासन को भ्रष्टाचार से मुक्त करने और विकास का नया अध्याय लिखने के लिए जनता से सहयोग देने की अपील की है।नेहा अवस्थी ने कहा कि वे अच्छे प्रबंधन के माध्यम से शहरवासियों को ऐसा प्रशासन प्रदान करेंगी कि उन्हें नगर पालिका परिषद से संबंधित समस्याओं का समाधान शीघ्र और बिना किसी तनाव के मिल सके. उन्होंने कहा कि तकनीक के विकास से नगरीय प्रशासन को और अधिक पारदर्शी, सरल और सुचारू बनाया जाएगा। वही नेहा अवस्थी ने पूर्व में हुए नगर पंचायत में भ्रस्टाचार पर भी जोरदार हमला बोला साथ ही साथ पूछने कई वर्षों से नगर पालिका की लचर कार्यशैली से शहर भर में दूषित पानी, चोक नालियां, जगह जगह लगे कूड़े के ढोरों के चलते लोगो को हो रही समस्याओं के दर्द को भी साझा किया।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी, यतीन्द्र अवस्थी (बबलू), नवींद्र अवस्थी, नेहा कुमारी, अदिति तोमर, सुमन रस्तोगी, भाजपा जिला महासचिव विश्राम सागर राठौड़, जिला उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी, पवन सिंह, नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, पंकज पांडेय जितेंद्र मेहरोत्रा, शुभम, मुन्नालाल, शरीफ, अशफाक, दिलीप मिश्रा, आक़िफ़ रब्बानी, आकाश अवस्थी, प्रतीक अवस्थी, मोनू अवस्थी ने जन सहयोग की अपील की।