Sultanpur

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की रक्तदान

महादान कार्यक्रम में रक्तदाताओं का उमड़ा हुजूम

सुल्तानपुर(निसार अहमद)।समाज सेवा के कार्यो में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान-महादान कार्यक्रम में सुबह से रक्तदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। ऐसा लग रहा था जैसे रक्तदाताओं का मेला लगा है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.के त्रिपाठी ने जहां रक्तदान-महादान कैम्प का शुभारंभ किया वहीं डीएम रवीश गुप्ता ने कार्यक्रम का समापन किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कई की जान बच जाती है, इसलिए इस दान में सभी का योगदान होना चाहिए। उन्होंने आरएसएस के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा किया और रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.आर.के मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के लोग समाज के हित मे निःस्वार्थ भाव से ज़रूरतमंद की मदद व सहयोग करते रहते हैं।वहीं जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदाताओं की भीड़ व उत्साह देखते ही बन रहा है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ (आरएसएस) के मार्गदर्शक समाजसेवी निज़ाम अहमद खान ने रक्तदाताओं की भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि इस रक्तदान शिविर में लगभग 100 रक्तदाता रक्तदान किया।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ (ट्रस्ट) के अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने कहा कि रक्तदान-महादान कैम्प के आयोजन का मकसद है कि जो भी रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं,ऐसे लोगो के जीवन को बचाना है।गौरतलब है कि होमगार्ड की सहायक कमांडेंट श्रीमती जहांआरा ने आज 57वां रक्तदान किया वहीं कइयों ने भी रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया। सौरभ गुप्ता ने 32 बार,दुर्गेश द्विवेदी ने 19 बार, मास्टर निज़ाम खान ने 18 बार, सैयद एहसान अली 10 बार, फिरोज़ खान 10 बार, ग़ुलाम रब्बानी 10 बार, कामरान 10 बार, अब्दुल मुजीब खां 10 बार, सिकन्दर वर्मा 7 बार व 35 युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया।रक्तदान-महादान कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना अमूल्य समय निकालकर रक्तदान किया। जामिया इस्लामिया के नाज़िम ए आला मौलाना मो. उस्मान, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय, बसपा जोनल कोऑर्डिनेटर व पूर्व प्रतिनिधि सैयद एहसान अली, मोहम्मद कलीम खान,आप के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अशफाक अहमद, रिज़वान एडवोकेट,कांग्रेस नेता अनीस अहमद, सेवानिवृत्त सहायक सांख्यकीय अधिकारी अकील अहमद, लेखाकार प्रदीप श्रीवास्तव आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!