Uttar Pradesh
अतीक के वकील के घर के पास देशी बम से हमला ! हताहत होने की खबर नही
प्रयागराज।माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के बाद प्रयागराज से एक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। अतीक अहमद के वकीलों में से एक के घर के पास मंगलवार को एक गली में देसी बम फेंका गया। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम फेंका गया है, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने कहा, ये हमला वकील दयाशंकर मिश्रा के घर के सामने गली में हुआ । मौके पर जांच की जा रही है. घटना पर दयाशंकर मिश्रा ने कहा, 24-25 साल के लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया. ये मुझे हतोत्साहित करने की कोशिश है. मैं कई सालों से केस लड़ रहा हूं।
हमलावर के निशाने पर नहीं थे दयाशंकर
बता दें कि जिस मोहल्ले में दयाशंकर का घर है, उसी मोहल्ले में उनका एक पड़ोसी छोटू यादव रहता है। जब बम हमले की जांच की गई तो पता चला कि छाेटू यादव से हर्षित सोनकर का रुपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा है। पैसों के विवाद में हर्षित सोनकर ने छोटू यादव के घर पर किया झगड़ा और फिर बम पटकते हुए भागा था। दुर्भाग्यवश बम अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्र के घर के बाहर पटके गए।
इनपुट के आधार पर इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।