Patana

Bpsc tre 3 की मार्च में होगी परीक्षा, जिलों से मांगी गई खाली पदों की लिस्ट

फरवरी 2024 में bpsc टीआरई 3 की जारी होगी अधिसूचना

पटना।Bpsc tre 3 की मार्च में होगी परीक्षा, जिलों से मांगी गई खाली पदों की लिस्ट

नई सरकार का TRE 3 का विज्ञापन 15 फ़रवरी तक जारी करने की योजना । वर्ग 1 से 12 तक के विद्यालय अध्यापकों की होगी नियुक्ति ।

 

कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने लेटर जारी किया है कि “बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023” जो दिनांक-10.04.2023 को अधिसूचित हुई है, के परिप्रेक्ष्य में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या-26/2023 (प्रथम चरण TRE-1) एवं विज्ञापन संख्या-27/2023 (द्वितीय चरण TRE-2) के तहत अनुशंसित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की कार्रवाई की गई है। पुनः तृतीय चरण TRE-3 के तहत नियुक्ति की कार्रवाई की जानी है। आप अवगत हैं कि TRE-1 एवं TRE-2 के तहत नियुक्त शिक्षकों में स्थानीय निकाय की शिक्षकों संख्या लगभग 20-25 हजार के आस-पास है। ऐसी परिस्थिति में स्थानीय निकायों से रिक्त हुए पदों की गणना कर उसे प्रशासी पदवर्ग समिति से विद्यालय अध्यापक के पद का सृजन कराना आवश्यक हो गया है। आपसे रिक्ति की सूचना अप्राप्त रहने के कारण अग्रेत्तर कार्रवाई बाधित है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में आपको पूर्व में ही वांछित रिक्ति दो दिनों के अन्दर भेजने का निदेश दिया गया था।

अतः पुनः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने जिले के अन्तर्गत नियुक्त स्थानीय निकाय के शिक्षक जो TRE-1 एवं TRE-2 के तहत विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्त हो गए हैं, से संबंधित रिक्ति की सूचना इस पत्र के साथ प्रपत्र 1, 2, 3 एवं 4 के साथ दो दिनों के अन्दर अद्योहस्ताक्षरी के ई-मेल आईडी० पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!