Sultanpur

प्रत्याशियों ने दमखम के साथ दाखिल किया पर्चा, सिंधौरा खरगपुर की चार एवं बिलसंडा की छह समितियों पर होगा चुनाव

बिलसंडा/ पीलीभीत (सुनील मिश्रा)। सिंधौरा खरगपुर साधन सहकारी समिति पर 9 प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल किए गए। जिसमें पांच प्रत्याशियों का एक ही पर्चा होने पर निर्विरोध होना तय माना जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्रभर की किसान सेवा सहकारी समिति की नौ सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल किये गये।जबकि तीन सीटों पर कोई दूसरा प्रत्याशी का नामांकन न होने से उनका निर्वरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।बेहटी से मुनेन्द्र पाल,नगरिया से फूलचंद्र ईसापुर से गुरदेव सिंह के एक एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुये हैं।जिनका निर्विरोध निर्वाचन तय है।
ओड़ाझार,खुटरायां,चरखौला,पस्तौर सहित नगर में दो सीटें खास व बिलसंडा बाजार सीट के लिए चुनाव होगा।
बिलसंडा खास व बाजार में इस बार घमासान होने की सम्भावना है।निवर्तमान चेयरमैन अटल जायसवाल गुट से बिलसण्डा खास सीट पर इस बार पूर्व सभासद सुनील शुक्ला की पत्नी पिंकी शुक्ला एवम बाजार सीट से मनीषा जायसवाल हैं।इससे पहले इस सीट से उनके पति अंकित जायसवाल डायरेक्टर थे।
इन दोनों सीटों पर इस बार मुकाबला कांटे का होने के आसार हैं क्योंकि भाजपा भी दमखम के साथ अपने प्रत्याशियों को चुनाब लड़ाने में लगी हुई है।बाजार एवं खास से इस बार पूर्व सभासद अरविंद शुक्ला एवं अनुपम दीक्षित की पत्नियां भी मैदान में हैं।जिससे चुनाव रोमांचक होने की संभावना बताई जा रही है।क्योंकि भाजपा का महकमा भी इन दोनों प्रत्याशियों के लिए जी जान से मेहनत करते देखा गया।जबकि अटल जायसवाल समर्थक प्रत्याशी मनीषा जायसवाल ने अपने साथियों के साथ नामांकन कराया इस मौके पर भाजपा नेता अजय जायसवाल,सुमित जायसवाल जीतू मिश्रा,विमल आजाद,पिंटू मिश्रा,अंकित जायसवाल,सरदार कुलविंदर सिंह,अनिल जायसवाल,शिवकुमार शुक्ला,भी मौजूद रहे।

*सिंधोरा खरगपुर साधन सहकारी समिति पर 4 सीटों पर होगा चुनाव*

करेली। साधन सहकारी समिति सिंधोरा खरगपुर में 9 सीटों पर पर्चा दाखिल किया गया। जिनमें 5 प्रत्याशियों का एक ही पर्चा होने के कारण उनका निर्विरोध होना तय माना जा रहा है।
बता दें कि करेली से भृगुराज सिंह ,गौहरपुर से श्री राम, मरेना से निर्मल सिंह, मीरपुर से नरवेस ,सिंधौरा खरगपुर से श्रीपाल का एक ही नामांकन होने पर निर्विरोध घोषित होना तय माना जा है। जबकि पडरी में प्रीति देवी व सहोदरा, भगवंतापुर में लखबीर कौर फरीदा बेगम, राठ में रोहिताश सिंह व कमलेश यादव, पसियापुर में राम कुमार व रंजीत सिंह का नामांकन दाखिल किया गया। बताते हैं कि इन चारों सीटों के प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।समिति आंकिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 मार्च को पर्चा वापसी व चुनाव चिन्ह वितरण किया जाएगा एवं 18 मार्च को चुनाव होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!