Sultanpur

चुनाव की अंतिम बेला पर कांग्रेस प्रत्याशी का सपा पर हमला

पहले दिन से लड़ाई से बाहर है समाजवादी पार्टी

सुल्तानपुर(निसार अहमद)। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व नगर पालिका प्रत्याशी वरुण मिश्रा चुनाव की अंतिम बेला पर सपा-भाजपा पर जमकर हमलावर हो गए है। बातचीत में सपा प्रत्याशी के दावे कि सीताकुंड घाट पर वे धाम बनाएंगे इस पर उन्होंने तंज कसा। वरुण ने कहा जो कब्रिस्तान नहीं छोड़े वो सीताकुंड घाट क्या छोड़ेगा? इस शहर की जनता उन्हें बख़ूबी जानती है। समाजवादी पार्टी पहले दिन से लड़ाई से बाहर है।उन्होंने कहा जनता उन्हें देख भी चुकी है, उनका पांच साल का कार्यकाल रहा, उनका पावर तक सीज हो चुका है। उनका भ्रष्टाचार जनता ने देखा है। वही भाजपा पर हमलावर होते हुए वरुण ने कहा मैं शुक्रगुजार हूं कि मुख्यमंत्री सुल्तानपुर आए। लोगों को उम्मीद थी वो बिजली, सड़क, पानी नगर पालिका से जुड़ी चीजों की बात करेंगे। लेकिन वो एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट की बात करके चले गए। जनता ने समझ लिया इनके पास एजेंडा नहीं है। नगर पालिका को एक्सप्रेस वे नहीं, उसको सड़क चाहिए, बिजली चाहिए, जाम से और अतिक्रमण से निजात चाहिए। रविवार रात शहर के वार्ड नंबर एक करौंदिया में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वरुण मिश्रा ने कहा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आपके बीच में हैं। समाजवादी पार्टी को आपने वोट दिया है। आपके वोट की कीमत समाजवादी पार्टी ने क्या अदा की है आपसे बेहतर कोई नहीं जानता। ‘आजम खान एक नेता थे समाजवादी पार्टी के, 100-100 मुकदमे उनके ऊपर लादे गए यहां तक की उनको मुर्गी चोर भी कहा गया लेकिन अखिलेश यादव के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला।’ आप ऐसी पार्टी को वोट देना चाहते हैं, आप ऐसी पार्टी को जिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की बात करता हूं। दस साल वो चेयरमैन रहे दस साल उनके पिता चेयरमैन रहे। लेकिन कहते हैं विकास इस बार होगा। जो बीस साल पच्चीस साल नहीं कर पाए वो इस पांच साल में कौन सा विकास करेंगे ये आप लोग उनसे सवाल करिए कि इस बार आप कौन सा जादू करेंगे के विकास होने लगेगा। उन्होंने कहा कुल 36 साल मेरी उम्र है मुझे हराने के लिए उत्तर प्रदेश का सीएम, डिप्टी सीएम, पूरे विधायक लग गए हैं कि कैसे हराया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!