Sultanpur
कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा को मिला बार एसोसिएशन का समर्थन
सुलतानपुर(ब्यूरो)। कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र के समर्थन में बार एसोसिएशन उतर आया है। राष्ट्रीय सचिव एवं बंगाल प्रभारी बीपी सिंह की मौजूदगी में चेयरमैन प्रत्याशी बार एसोसिएशन पहुंचे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरजा प्रसाद शुक्ल व महासचिव समरजीत सिंह, अमन शर्मा, जनार्दन शुक्ला, मदन तिवारी, बलराम तिवारी, सत्येंद्र लक्ष्मी शुक्ला, रवि शुक्ला, शेख नजर अहमद आदि ने चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र को माला पहना कर किया स्वागत। बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्र की कई पीढ़ियों ने सुल्तानपुर की सेवा की है। उसी सेवा को बरकरार रखने के लिए बार एसोसिएशन वरुण मिश्र के साथ खड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी को बार एसोसिएशन का समर्थन मिलने से बदलाव की अलख जगी है।