Sultanpur

गृहमंत्री की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेसियों में उबाल

शहर की सड़कों पर जुलूस निकालकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर(ब्यूरो)। लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में शहर की सड़कों पर कांग्रेसियों ने उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र “टेनी”को मंत्री पद से बर्खास्त करने के लिए मंत्री के बेटे की वायरल वीडियो में खुलेआम पत्रकारों के साथ अभद्रता व गाली गलौज के मामले को लेकर गुरुवार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व जिला प्रभारी अनीस खान की मौजूदगी में शहर की सड़कों पर जुलूस निकालकर योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की दिनदहाड़े हत्या से पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया था। घटना की चौतरफा विरोध और एसआईटी टीम की रिपोर्ट में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को दोषी करार देने व सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद अब तक गृह राज्यमंत्री टेनी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के के बेटे जिन्हें एसआईटी टीम ने दोषी करार दिया है और आज तक गृह राज्य मंत्री को मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया गया। एक कार्यक्रम में इन्हीं के द्वारा पत्रकारों के साथ पअभद्रता वह गाली गलौज भी की गई। जब देश का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं है की आम नागरिक की क्या सुरक्षा करेंगे। इस मौके पर शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन (खान बाबा),तेजबहादुर पाठक, सुब्रत सिंह सनी, मानस तिवारी,मनोज कुमार शुक्ला, प्रवक्ता नफीस फारुकी सिराज अहमद (भोला), तेरस राम पाल, मानिक चंद श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कंचन सिंह, शहर महासचिव अमित सिंह, उपाध्यक्ष महेश मिश्रा , जिला महासचिव ओम प्रकाश त्रिपाठी (चौटाला), जुन्नूर अहमद, मोहम्मद ईशान,जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज,मोमिना परवीन नंदलाल मोर्य, जिला सचिव मोहम्मद इमरान सहित कई दर्जन कांग्रेसी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!