Sultanpur

कल सुलतानपुर आ रहा देश का लीडर ऑफ अपोजिशन

राहुल गांधी के आगमन पर कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

जिला कार्यालय पर बैठक कर तैयार की रणनीति

सुल्तानपुर(ब्यूरो)। शुक्रवार को संसद के नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली सांसद राहुल गांधी कोर्ट के एक मामले को लेकर जनपद सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को प्रदेश महासचिव/प्रभारी योगेंद्र मिश्र, प्रदेश सचिव/प्रभारी अर्जुन पासी की उपस्थिति में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर तैयारी बैठक की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं को नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली सांसद राहुल गांधी के आगमन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को अमित शाह पर दिए गए एक बयान को लेकर दर्ज मानहानि केस में 26 जुलाई को कोर्ट ने तलब किया है। इससे पहले उन्हें 2 जुलाई को भी बुलाया था, लेकिन राहुल गांधी तब नहीं पहुंच पाए थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली सांसद राहुल गांधी शुक्रवार यानी 26 जुलाई को लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते जनपद सुल्तानपुर पहुंचेंगे। सांसद राहुल गांधी गुप्तारगंज, कटका, टांटिया नगर, टेढुई पांचोपीरन, गोलाघाट होते हुए सुबह लगभग 10 बजे दीवानी न्यायालय पहुंचेंगे। जनपद के समस्त कांग्रेस जन के साथ आज हम लोगों ने अपने जननेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए तैयारी बैठक की है। जिसमें जनपद के समस्त कांग्रेस जनों को अपने जननेता के स्वागत के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा गोलाघाट से लेकर दीवानी चौराहे तक सड़क के किनारे कांग्रेस ज़न कतारवद्ध होकर खड़े रहेंगे। सुल्तानपुर में राहुल गांधी का ऐतिहासिक स्वागत होगा। तैयारी बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेतागण मौजूद रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी,प्रमोद मिश्र, लाल पद्माकर सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, पवन मिश्र कटांवा, सिराज अहमद भोला, सुब्रत सिंह सनी, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी फिरोज अहमद विनय विक्रम सिंह, अमित सिंह, पवन मिश्रा नन्हे, मेराज अहमद, अतहर नवाब, हमीद राईनी, मिर्जा अकरम बेग, वीरेंद्र तिवारी, मानिकचंद श्रीवास्तव, रणजीत सिंह सलूजा, विवेक श्रीवास्तव, विश्वनाथ मिश्र, अरशद पवार, ममनून आलम, विनय त्रिपाठी, विभु पांडे, नंदलाल मोर्य, योगेश पाण्डेय, शाहबाज खान, धर्मराज मिश्रा, मीनू यादव, रब्बान हाशमी, मो हारुन, काली प्रसाद, उपाध्याय, विनोद कुमार, सिराज सिद्दीकी, मनोज तिवारी, मो मोबीन अहमद, विनोद पांडेय, वेद प्रकाश, कलीसहाय सिंह, आवेश अहमद, मो कमर खान, अपरबल सिंह, महेंद्र प्रकाश सिंह, जफर, प्रेम भारती, विजय शंकर तिवारी, इंद्रकेश शर्मा, अतिउल्ला अंसारी, इमरान अहमद आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!