SITAPUR

फोन काल पर घर से निकले वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर मिला शव

निर्वाण टाइम्स
हरगांव सीतापुर(प्रताप तिवारी)। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शनिवार की देर रात फोन काल पर खाना छोडकर मिलने जा रहे एक बुजुर्ग का शव गांव के पूरब बाग के पास संदिग्ध हालत में पडा हुआ मिला। सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची हरगांव पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम हेतु सीतापुर भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरैय्या उदनापुर के मजरा गणेशपुर के बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक शौकत अली पुत्र नसरुल्लाह उम्र लगभग 60 वर्ष शनिवार शाम लगभग साढे सात बजे घर पर खाना खा रहे थे। तभी किसी की फोन काल आयी। फोन के बाद घर पर उदनापुर जाने के लिए कहकर मोटरसाइकिल नंबर यू पी 34ए एम 0381 से शौकत चले गये। लेकिन काफी देर तक जब घर वापस नहीं लौटे। तब घरवालों को चिंता हुई। परिजन रात लगभग 11:00 बजे शौकत को तलाशने निकले। रात लगभग 12:30 बजे गांव के पूरब सुंदरलाल जायसवाल की बाग के पास सड़क पर शौकत का शव पडा मिला। उनके नाक और कान से खून निकल रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनके शरीर पर मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी। साथ ही मृतक के मोबाइल का स्विच ऑफ व टूटा हुआ पडा था। तत्पश्चात हरगांव पुलिस को परिजनो ने सूचना दी। सूचना पाकर हरगांव पुलिस तत्काल मौक पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया। परिजनों ने अभी तक थाने में तहरीर नही दी है। इस बाबत रविवार की दोपहर लगभग एक बजे घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुटी है। मृतक के पुत्र शानू ने बताया कि मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। जबकि ग्रामीणों के अनुसार मृतक बैंक से लोंगों को ऋणलाभ दिलाने का भी काम करता था। जनचर्चा के अनुसार अभी लगभग एक डेढ माह पहले गांव में इनके खिलाफ लडके की शादी को लेकर पर्चा भी धमकी भरा चिपकाया गया था। जिसमें भी शौकत चुप रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शौकत के संबंध बड़ी लडकी के ससुराल पक्ष देईरामा से भी बहुत अच्छे नहीं थे। थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांचोपरांत विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!