दिल्ली की स्वास्थ्य टीम ने यूपी में सुल्तानपुर को दिया अव्वल स्थान
हेल्थ वैलनेस सेंटर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चिकित्सक मरीजों को दे रहे परामर्श,मुफ्त जांच और दवाएं भी
सुल्तानपुर(निसार अहमद)।एनक्यूएएस मानक पर दिल्ली से कराए गए सर्वेक्षण में सुल्तानपुर को प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है।डीह हेल्थ वैलनेस सेंटर मैं 12 अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जिसमें सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाएगी। सुल्तानपुर जिले में 144 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित है । यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद हेल्थ इकाई है। जहां पर प्राथमिक उपचार के साथ में चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुनिश्चित की गई है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की यहां तैनाती की गई है। जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सक से रूबरू कराता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी और चिकित्सा प्रभारी बल्दीराय डॉ राजेश प्रजापति की तरफ से कराई गई व्यवस्था के मुताबिक मरीजों को चिकित्सक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मरीज से रूबरू होता है और उन्हें उचित परामर्श मुहैया कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देता है । यहां पर ओपीडी सेवा के साथ मरीजों को सरकारी दवाइयां मुहैया कराई जाती हैं।जहां पर आवश्यकता के मुताबिक पैथोलॉजी की सुविधा भी शासन की तरफ से व्यवस्थित कराई गई है।इस पूरी व्यवस्था में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य टीम के सर्वेक्षण में एनक्यूएएस प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निर्गत किया गया है और यह पाया गया है कि 75 जिले में सुल्तानपुर को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डीह में संचालित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर है। सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद है । शासन की तरफ से कराए गए सर्वेक्षण के बाद सुल्तानपुर को प्रदेश के सभी जिलों में अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। हेल्थ और वैलनेस सेंटर पर 12 सुविधाओं का मानक तैयार किया गया है। जिस पर बल्दीराय ब्लाक के डीह हेल्थ सेंटर खरा उतरा हुआ है।डॉ राजेश प्रजापति ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य,कायाकल्प एवं एनक्यूएएस स्टैंडर्ड में एनक्यूएएस के स्टैंडर्ड पर हमारा हेल्थ वैलनेस सेंटर घर आ पाया गया है । जो प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। दिल्ली से आई स्वास्थ्य टीम के सर्वेक्षण में सुल्तानपुर जिले के हेल्थ वैलनेस सेंटर डीह को एनक्यूएएस स्टैंडर्ड के मुताबिक पाया गया है।