सुल्तानपुर में निषादों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
सुल्तानपुर।जिले में निषादों ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर खुली चेतावनी दी है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हमने भगवान राम की नैया को पार लगाया था। यदि हमारा उत्पीड़न हुआ तो हम बीजेपी की प्रदेश में स्थित योगी सरकार को डुबोने का काम करेंगे। बाध और मूंज कारोबार को जिला पंचायत के अधीन किए जाने के मुद्दे पर निषाद समुदाय सुल्तानपुर के कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर रहा है।निषाद समुदाय द्वारा विशाल प्रदर्शन बुधवार को आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट में बैनर-पोस्टर लेकर निषाद समाज की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे। इस दौरान जिला पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जबरन गलत ढंग से बाधमंडी परिसर का स्वामित्व जिला पंचायत को स्थानांतरण किए जाने को निषादों ने मुद्दा बनाया। निषादों ने कहा कि ऐसा कार्य करने वाले अधिकारी भ्रष्ट और शासन की गलत नीतियों को दर्शाने वाले हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन के दौरान आवाज बुलंद की। महिलाओं ने बैनर पोस्टर और तख्ती लेकर अपने आंदोलन की आवाज को तेज करने का आह्वान किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे SDM सदर सीपी पाठक ने समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे। उनकी मांग पर अपर मुख्य अधिकारी हरि ओम नारायण को मौके पर बुलाया गया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के आने पर निषादों की समस्याओं के समाधान के बारे में अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। इस दौरान निषाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पर अड़े हुए हैं। एसडीएम सदर सीपी पाठक की तरफ से जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को प्रकरण से अवगत करा दिया गया है और शीघ्र समस्या के समाधान के बाबत आश्वासन दिया गया है। लेकिन निषाद लगातार आंदोलित हैं।जिलाध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने कहा कि हमने भगवान राम को नाव से पार कराया था। हमारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। शासन और प्रशासन की तरफ से हमारी मांग पर सुनवाई करते हुए बाध मंडी को वापस संचालित नहीं किया गया तो हम आर-पार की लड़ाई करने को बाध्य होंगे। जैसे भगवान राम की नैया को पार लगाया था। उसी तरह शासन-प्रशासन की नाव के डूबने का भी काम करेंगे। चाहे वह योगी सरकार भी क्यों ना हो।