Gorakhpur

महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा प्राइमरी पाठशाला इलाहीबाग में डिटॉल साबुन व मच्छरदानी का किया गया वितरण

गोरखपुर।महानगर वार्ड 55 बन्धू सिंह नगर अन्तर्गत इलाहीबाग प्राइमरी पाठशाला परिसर में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत डिटाल बनेगा स्वस्थ्य इण्डिया अभियान के रंजीत कुमार एवं कृष्ण कुमार त्रिपाठी के सौजन्य से महापौर डा0 मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा 110 बच्चों को डिटाल साबून तथा उनके अभिभावक को 110 मच्छरदानी का वितरण किया गया। इसी प्रकार उसी वार्ड में प्राइमरी पाठशाला घोसीपुर में 40 बच्चों को डिटाल साबुन तथा उनके अभिभावकों को 40 मच्छरदानी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महापौर का स्वागत उस क्षेत्र के पूर्व पार्षद मो0 अख्तर तथा वर्तमान पार्षद मो. शाहिद अख्तर द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ ही उस विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा महापौर का विद्यालय आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य एवं विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु स्मार्ट क्लास का निरीक्षण कराते हुए जिले में इस विद्यालय के शिक्षा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चौथा स्थान से सम्मानित किया जाना बताया गया। महापौर द्वारा अपने उद्बोधन विद्यालय में प्राधानार्चा एवं शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षा के साथ बच्चों के विकास एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर सराहना की गयी। बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति सजग रहते हुए स्वच्छ वातावरण आस-पास बनाये रखने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम में महापौर के साथ पार्षद मो.शाहिद अख्तर, पूर्व पार्षद मो0 अख्तर, डिटाल इण्डिया से रंजीत कुमार,महापौर के पीए मु.आरिफ सिद्दीक़ी सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!