Gorakhpur

स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत निकाली गई रैली

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में नगर निगम, गोरखपुर की बेहतर रैकिंग के लिए की गयी समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशक्रम में महापौर व नगर आयुक्त द्वारा जनसम्पर्क, जनसहयोग एवं जन जागरूकता के तहत नगर सफाई महा अभियान के साथ-साथ समस्त 10 जोन के 10 वार्डो में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। वही नगर विकास मंत्री के आह्वाहन पर नगर सफाई महाभियान के अन्तर्गत समस्त 10 जोन में नगर निगम के पार्षदगणों, अधिकारी/कर्मचारीगणों, स्वच्छ वातावरण समिति एवं आर0डब्लू0ए0 सोसायटी के सदस्यों तथा समाजसेवी संगठनों के नेतृत्व में सम्पूर्ण स्वच्छता रैली निकाली गयी। इस रैली के माध्यम सें जनता को अपने घरों सें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करते हुए नगर निगम के डोर-टू-डोर के वाहनों को उपलब्ध करानें, प्रतिबन्धित पालीथिन का प्रयोग न करते हुए कपडे़ या जूट के थैले का प्रयोग करने, तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु प्रतिमाह रू0 100/- यूजर चार्ज जमा करने के लिए पम्पलेट वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इसी के साथ नगर निगम, गोरखपुर को बेहतर रैकिंग प्राप्त कराने हेतु सकारात्मक नागरिक प्रतिक्रिया देने हेतु क्यू आर कोड सहित पम्पलेट वितरित कर, वोट फार योर सिटी एप तथा लिंक के माध्यम सें भी वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ स्वच्छता प्रोत्साहन समिति की बैठक कर वार्ड वासियों को भी जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक के साथ पार्षदगणो को जोडते हुए मेरा शहर, मेरी पहचान के तहत मेरा कचरा-मेरी जिम्मेदारी के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करने, एवं नगर को हरित क्षेत्र में प्रोत्साहन करते हुए 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए सबका सहयोग लिया जा रहा है। स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति के माध्यम सें जनता को स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जन आन्दोलित किया गया।
इस अभियान में जनता को सफाई एवं स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए महादेव झारखण्डी में महापौर डा0 मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, सरदार भगत सिंह नगर में मा विधायक प्रदीप शुक्ला, कान्हा उपवन नगर मे पूर्व महापौर डा0 सत्या पाण्डेय, रघुपति सहाय फिराक नगर में एमएलसी/उपाध्यक्ष प्रदेश भाजपा डा0 धमेंन्द्र सिंह, सिविल लाइन्स द्वितीय में मा0 पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, बेनीगंज सहित समस्त बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ नगर निगम की टीम उपस्थित होकर जनता को रैली के माध्यम सें जागरूक कियें।जिसमे महापौर डा0 मंगलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गीला-सूखा कचरा अलग-अलग कर डोर-टू-डोर के वाहनों को उपलब्ध कराने हेतु हरा-नीला डस्टबिन भी जनता में वितरित किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त/नोडल अधि0 एसबीएम डा0 मणिभूषण तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह, जोनल सफाई अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव एवं समस्त जोनल अधिकारी, समस्त जोनल सफाई निरीक्षक/कार्यवाहक सफाई निरीक्षक तथा सम्बन्धित वार्डो के सफाई सुपरवाइजर व मेंट सहित सफाई कर्मचारी एवं सम्मानित जनता उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!