Lakhimpur-khiri
गोपाष्टमी पर गौशाला मे हो रहे कार्यक्रमो का समापन

गोला गोकर्णनाथ खीरी। स्थानीय धर्मादा समिति गौशाला प्रांगण में इस वर्ष 14 वे गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। दिनांक 26/10/2022 से प्रारंभ कार्यक्रमों का समापन मुख्य अतिथि श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में गो पूजन के साथ संपन्न हुआ। प्रति वर्ष की भांति कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में स्वच्छता अभियान, गो स्नान, कवि गोष्टी ,गौ रक्षा संकल्प, संत सम्मेलन, गो स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव जी ने गौ सेवा के धार्मिक सामाजिक एवं आर्थिक पक्ष पर विचार व्यक्त किए। गौशाला निरंतर प्रगति प्राप्त करता है उन्होंने श्रद्धालुओं से गौ सेवा में जुड़े रहने की अपील की। कार्यक्रम में पंडित अवधेश मिश्र, पंडित लवकुश अवस्थी , श्याम सिंह कुशवाहा जी, विजय शुक्ला रिंकू जी ,अरमान मिश्रा, ज्ञानू तिवारी, तनिष्क जायसवाल, मनोज बाथम, आशुतोष मिश्र, सुनील चंद्र मिश्र ,संजय पाठक ,अयोध्या से आए क्षितिज श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, राकेश वर्मा, मुकेश राठौर, रवि प्रजापति, रंजीत कुमार, दिव्यांशी शुक्ला, काजल गुप्ता, कशिश गुप्ता ,रूबी वर्मा ,सुरभि रस्तोगी , आदि लोग उपस्थित रहे।